देशमध्यप्रदेशसतना

मैहर में करियर मार्गदर्शन कार्यक्रम: एविएशन और विदेशी भाषाओं में छात्रों को मिले ठोस अवसर……

शक्ति वाहिनी सेवा संघ मध्य प्रदेश एनजीओ की पहल….

12वीं के बाद करियर को लेकर छात्रों को मिली स्पष्ट दिशा, शक्ति वाहिनी सेवा संघ मध्य प्रदेश एनजीओ द्वारा करियर मार्गदर्शन की दिशा में एक और महत्वपूर्ण पहल करते हुए सेंट्रल एकेडमी स्कूल, मैहर में एविएशन फील्ड एवं फॉरेन लैंग्वेज फील्ड पर आधारित करियर गाइडेंस प्रोग्राम का सफल आयोजन किया गया, कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को 12वीं के बाद उपलब्ध रोजगारोन्मुखी और व्यावहारिक करियर विकल्पों से अवगत कराना रहा, ताकि वे सही समय पर सही निर्णय ले सकें,इस अवसर पर इंदौर स्थित VOYAGE ACADEMY PVT. LTD. की विशेषज्ञ टीम ने विद्यार्थियों से सीधा संवाद किया, अकादमी के डायरेक्टर शैलेंद्र खरे, डायरेक्टर डॉ. सतीश चेट्टी, विदेशी भाषा काउंसलर एवं जापानी भाषा प्रशिक्षक प्रिया तिवारी तथा एडमिन काउंसलर राधिका वालिया ने एविएशन सेक्टर में करियर की संभावनाओं, एयर होस्टेस, ग्राउंड स्टाफ, अंतरराष्ट्रीय अवसरों और विदेशी भाषाओं की बढ़ती उपयोगिता पर विस्तार से जानकारी दी..

कार्यक्रम की सबसे महत्वपूर्ण विशेषता यह रही कि छात्रों को केवल करियर विकल्पों की जानकारी ही नहीं दी गई, बल्कि 12वीं के तुरंत बाद रोजगार प्राप्त करने के वास्तविक रास्तों, आवश्यक योग्यता, प्रशिक्षण प्रक्रिया और भविष्य की संभावनाओं को सरल एवं स्पष्ट शब्दों में समझाया गया,
विद्यार्थियों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का उत्तर विशेषज्ञों ने सहजता और धैर्य के साथ दिया, जिससे उनकी जिज्ञासाओं का प्रभावी समाधान हो सका,

कार्यक्रम के दौरान VOYAGE ACADEMY की टीम द्वारा सेंट्रल एकेडमी स्कूल के संस्थापक डॉ. विजय मिश्रा, श्रीमती कल्पना मिश्रा एवं प्राचार्य मनोज यादव को सम्मानित किया गया, इस अवसर पर डॉ. विजय मिश्रा ने शक्ति वाहिनी सेवा संघ की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे मार्गदर्शक कार्यक्रम विद्यार्थियों के भविष्य निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और इन्हें नियमित रूप से आयोजित किया जाना चाहिए,
यह करियर मार्गदर्शन कार्यक्रम छात्रों को सही दिशा देने के साथ-साथ उनके करियर को लेकर व्यावहारिक सोच विकसित करने में प्रभावी साबित हुआ…..

Related Articles

Back to top button