देशमध्यप्रदेशसतना

अकेली वृद्धा पर जानलेवा हमला कर चोरी करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार, कोलगवां पुलिस ने किया सनसनीखेज वारदात का खुलासा….

आदित्य मिश्रा, कोठी/सतना।

सतना। कोलगवां थाना क्षेत्र के माधवगढ़ इलाके में अकेली वृद्ध महिला पर जानलेवा हमला कर चोरी की सनसनीखेज वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। रात्रि में घर में घुसकर मारपीट करने और सोने-चांदी के जेवरात ले जाने वाले तीन युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई घटना की गंभीरता को देखते हुए त्वरित जांच और सटीक सूचनाओं के आधार पर की गई।

घटना 8 और 9 जनवरी की दरम्यानी रात की है। माधवगढ़ ललान मोहल्ला निवासी 73 वर्षीय देवमनी सोनी अपने घर में अकेली रहती हैं। सुबह पड़ोसी द्वारा घर का ताला खुला और सामान बिखरा देखे जाने पर पुलिस को सूचना दी गई। अंदर कमरे में महिला घायल अवस्था में बेहोश पड़ी मिली, मुंह में कपड़ा ठूंसा हुआ था तथा सिर और चेहरे पर गंभीर चोटों के निशान थे। मौके से चाकू और लोहे की रॉड भी बरामद हुई।

प्राथमिक जांच में सामने आया कि तीनों आरोपी पहले से इलाके में घूम रहे थे और रात करीब दो बजे चोरी के इरादे से महिला के घर में घुसे। महिला के जाग जाने पर आरोपियों ने उसे काबू में कर जानलेवा हमला किया और जेवरात लेकर फरार हो गए।

मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने अलग-अलग टीमें गठित कर संदिग्धों की तलाश शुरू की। पूछताछ के दौरान इन्द्रजीत उर्फ छोटू चिकवा, उदय द्विवेदी और प्रांशु उर्फ अल्लू चिकवा ने वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर चोरी गए जेवरात की बरामदगी का प्रयास कर रही है।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले में साक्ष्यों के आधार पर आगे और धाराएं जोड़ी जाएंगी। इस कार्रवाई से क्षेत्र में कानून व्यवस्था को लेकर लोगों में भरोसा बढ़ा है और स्पष्ट संदेश गया है कि इस तरह की हिंसक घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा….

बाइट- डीपी सिंह चौहान, नगर पुलिस अधीक्षक सतना।

Related Articles

Back to top button