देशमध्यप्रदेशसतना

सीएम हेल्पलाइन में लापरवाही पर कलेक्टर का एक्शन, 6 अफसरों की सात दिन की सैलरी कटेगी, 5 तहसीलदार समेत 22 को नोटिस….

आदित्य मिश्रा/कोठी,सतना।

सतना। सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का समय पर और संतोषजनक निराकरण न करने पर कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने कड़ा रुख अपनाया है। गुरुवार को हुई वर्चुअल समीक्षा बैठक के बाद कलेक्टर ने 6 अधिकारियों का सात दिन का वेतन काटने के आदेश दिए, वहीं 5 तहसीलदारों समेत कुल 22 अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं।
जिन अधिकारियों की सात दिन की सैलरी काटी जाएगी, उनमें जनपद पंचायत रामपुर के खंड अधिकारी महेश शर्मा, मझगवां के छोटेलाल शुक्ला, उचेहरा के राजनीश जैसवाल, मझगवां जनपद के पीएम आवास योजना समन्वयक विजय जायसवाल, नागौद के कृष्ण कुमार सिंह तथा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के जिला लेखा प्रबंधक सुभाष चंदेल शामिल हैं।
इसके अलावा सर्व शिक्षा अभियान के डीपीसी, नागौद, उचेहरा, रामपुर, कोटर और बिरसिंहपुर के तहसीलदारों सहित पीएचई एवं जल संसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्रियों को नोटिस दिया गया है। पीएचई के विभिन्न संभागों के सहायक यंत्री, नगर निगम के उपयंत्री व सहायक यंत्री तथा ऊर्जा विभाग के कई कनिष्ठ यंत्रियों को भी जवाब देने के निर्देश दिए गए हैं।
कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि सीएम हेल्पलाइन शासन की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में है और शिकायतों में लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निराकरण नहीं करने वाले अधिकारियों पर आगे भी कठोर कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button