होमवर्क न करने पर थप्पड़, यूकेजी छात्रा का हाथ फ्रैक्चर….

सतना में शिक्षण व्यवस्था पर गंभीर सवाल….
सतना, मध्य प्रदेश के सतना जिले से शिक्षा व्यवस्था को शर्मसार करने वाली एक गंभीर घटना सामने आई है, होमवर्क पूरा न होने पर एक महिला शिक्षिका द्वारा यूकेजी की मासूम छात्रा को जोरदार थप्पड़ मारे जाने से बच्ची जमीन पर गिर गई, जिससे उसका हाथ फ्रैक्चर हो गया, यह घटना न केवल अमानवीय है, बल्कि बड़ी दुर्घटना का कारण भी बन सकती थी,
पीड़ित छात्रा चौहान नगर पतेरी निवासी संजय शर्मा की बेटी है, जो नियमित रूप से स्कूल जाती थी। परिजनों के अनुसार, इंग्लिश विषय पढ़ाने वाली शिक्षिका ने अनुशासन के नाम पर इतना जोर से थप्पड़ मारा कि बच्ची संतुलन खोकर गिर पड़ी। यदि उसी क्षण बच्ची के सिर, गर्दन, कान या मस्तिष्क पर गंभीर चोट लग जाती, या कान के पर्दे फट जाते, तो जिम्मेदारी किसकी होती?
चिकित्सकीय जांच में बच्ची के हाथ में फ्रैक्चर की पुष्टि हुई है, घटना के बाद परिजनों ने सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराई और दोषी शिक्षिका पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
इस मामले में विद्यालय प्रबंधन की भूमिका भी सवालों के घेरे में है। आरोप है कि सीसीटीवी फुटेज मांगने पर प्रबंधन ने इंकार कर दिया, वहीं प्राचार्य ने मीडिया से दूरी बनाए रखी। सवाल यह है कि छोटे बच्चों पर शारीरिक हिंसा की जरूरत क्यों पड़ी? क्या अनुशासन सिखाने का यही तरीका है? यह घटना पूरे शिक्षा तंत्र की जवाबदेही तय करने की मांग करती है।
बाइट – बच्ची के पिता संजय शर्मा
बाइट- देवेंद्र सिंह चौहान, नगर पुलिस अधीक्षक सतना।