देशमध्यप्रदेशरीवा

सेमरिया नगर परिषद अध्यक्ष पदमा रोहणी कुशवाहा ने चुनावी सहयोग के लिए व्यक्त किया आभार…..

सेमरिया। नगर परिषद सेमरिया की अध्यक्ष पदमा रोहणी कुशवाहा ने चुनाव प्रक्रिया के दौरान मिले मार्गदर्शन, सहयोग और समर्थन के लिए वरिष्ठ नेताओं, सहयोगियों एवं कार्यकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि चुनाव के प्रत्येक चरण में मिले अनुभव और सामूहिक प्रयासों ने जनसेवा की जिम्मेदारी को और अधिक स्पष्ट व मजबूत किया है।


पदमा रोहणी कुशवाहा ने बताया कि संगठनात्मक सहयोग, कार्यकर्ताओं की सक्रियता और वरिष्ठ नेताओं के मार्गदर्शन से चुनावी प्रक्रिया को संतुलित और प्रभावी ढंग से आगे बढ़ाने में सहायता मिली। उन्होंने विशेष रूप से जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा, सेमरिया विधायक अभय मिश्रा, जनपद उपाध्यक्ष मिश्रीलाल तिवारी, अरुण तिवारी ‘मुन्नू’, जनपद सदस्य प्रवल पांडेय, राजेंद्र सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष मोबीन खान सहित अन्य सहयोगियों के योगदान को महत्वपूर्ण बताया।


उन्होंने कहा कि यह सहयोग केवल चुनाव तक सीमित नहीं है, बल्कि आगे जनहित से जुड़े कार्यों, विकास योजनाओं और जनता की अपेक्षाओं को पूरा करने में भी मार्गदर्शक सिद्ध होगा। अध्यक्ष ने स्पष्ट किया कि नगर परिषद का उद्देश्य पारदर्शिता, सहभागिता और विकास के मूल सिद्धांतों पर कार्य करना है।


अंत में उन्होंने समस्त कार्यकर्ताओं, सहयोगियों और शुभचिंतकों का धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि सभी के सामूहिक प्रयास से सेमरिया के विकास को नई दिशा देने का संकल्प लिया गया है।

Related Articles

Back to top button