देशमध्यप्रदेशसतना

ठंड से राहत की मानवीय पहल: पूर्व सैनिकों ने कोठी क़े रनेही गांव में जरूरतमंदों तक पहुंचाए कंबल…

आदित्य मिश्रा/कोठी।

पूर्व सैनिक एवं समाजसेवी अमर बहादुर सिंह बघेल उर्फ पप्पू सिंह और आर्मी रिटायर राजभान सिंह ग्राम रनेही, की पहल से सौ जरूरतमंद परिवारों को मिली ठंड से राहत, गांव में सादगीपूर्ण ढंग से किया गया कंबल वितरण…..


कोठी क्षेत्र में नववर्ष के अवसर पर सेवा और संवेदना का एक सराहनीय उदाहरण देखने को मिला, जहां आर्मी से सेवानिवृत्त समाजसेवी अमर बहादुर सिंह बघेल उर्फ पप्पू सिंह एवं आर्मी रिटायर राजभान सिंह के नेतृत्व में जरूरतमंदों को ठंड से राहत पहुंचाने के लिए कंबल वितरण किया गया। इस दौरान करीब सौ कंबलों का वितरण घर-घर जाकर किया गया, जिससे वास्तविक जरूरतमंद परिवारों तक सहायता सीधे पहुंच सकी।


कार्यक्रम की खास बात यह रही कि कंबल वितरण किसी मंचीय आयोजन तक सीमित न रहकर गांव की गलियों और घरों तक पहुंचा। अमर बहादुर सिंह बघेल लंबे समय से गांव के सामाजिक, धार्मिक एवं जनकल्याणकारी कार्यक्रमों में सक्रिय भूमिका निभाते रहे हैं। सार्वजनिक स्थलों पर निर्माण कार्यों में सहयोग, धार्मिक आयोजनों में सहभागिता और गरीब व असहाय वर्ग की निस्वार्थ सेवा उनकी पहचान बन चुकी है।
इस सेवा कार्य में क्षेत्र के कई गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही, जिनमें भूतपूर्व सरपंच राकेश सिंह, अंकित सिंह, राजबहादुर सिंह, तेज बहादुर सिंह, सत्यनारायण सिंह, दीपक सिंह बघेल, कमलाकांत उपाध्याय, विष्णु त्रिपाठी, ओमप्रकाश तिवारी, त्रिलोकीनाथ त्रिपाठी एवं आदित्य मिश्रा शामिल रहे। सभी ने इस पहल की सराहना करते हुए इसे समाज के लिए प्रेरणादायक बताया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि ठंड के मौसम में इस तरह की पहल न केवल जरूरतमंदों को राहत देती है, बल्कि समाज में आपसी सहयोग और जिम्मेदारी की भावना को भी मजबूत करती है। आयोजन को सादगीपूर्ण तरीके से संपन्न किया गया, जिससे सेवा का उद्देश्य ही केंद्र में रहा।

Related Articles

Back to top button