सतना में एमएमएस कांड का आरोपी निकला भाजपा नेता का भांजा….

बाथरूम में छिपकर बनाया युवती का प्राइवेट वीडियो
सतना। मध्यप्रदेश के सतना शहर से सामने आया एमएमएस कांड न केवल कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है, बल्कि समाज में फैलती उस घिनौनी मानसिकता को भी उजागर करता है, जो महिलाओं की गरिमा, निजता और सुरक्षा को चुनौती देती है,
विंध्य व्यापार मेला परिसर में बने अस्थायी महिला बाथरूम के भीतर छिपकर युवती का आपत्तिजनक वीडियो बनाया जाना पूरे समाज के लिए शर्मसार करने वाला कृत्य है,
इस मामले में सामने आया है कि आरोपी युवक प्रियांश गौतम, भाजपा नेता विनोद तिवारी का भांजा है, पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपी ने यह वीडियो एक मीडिया कर्मी के कथित इशारे पर बनाया और स्वयं अपराध स्वीकार भी किया है, हालांकि पुलिस इस संबंध में आधिकारिक बयान देने से फिलहाल बच रही है,
26 दिसंबर को वीडियो के वायरल होते ही शहर में आक्रोश फैल गया और मेला प्रबंधन की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठे, तत्परता दिखाते हुए चेंबर अध्यक्ष सतीश सुखेजा ने कोलगवां थाने में एफआईआर दर्ज कराई।
जांच में सामने आया कि आरोपी पुरुष शौचालय से टिन की शीट में बने छेद के माध्यम से महिला शौचालय में मोबाइल कैमरे से रिकॉर्डिंग कर रहा था, लापरवाही के चलते मोबाइल हटाते समय उसका चेहरा भी वीडियो में आ गया, पुलिस ने वीडियो की तकनीकी जांच, इमेज क्लियरिंग, सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल टॉवर लोकेशन के आधार पर आरोपी की पहचान की।
यह घटना केवल एक अपराध नहीं, बल्कि समाज को दूषित करने वाली मानसिकता का उदाहरण भी है, ऐसे कृत्यों के कारण महिलाएं सार्वजनिक स्थानों और कार्यक्रमों में जाने से डरने लगती हैं, जो अत्यंत चिंताजनक है।
अब ज़रूरत है कि कानून बिना किसी दबाव, पहचान या रसूख को देखे, आरोपी और इस साजिश में शामिल हर व्यक्ति पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करे।
ऐसी सख़्त कार्रवाई ही समाज को यह स्पष्ट संदेश दे सकती है कि महिला सम्मान से खिलवाड़ करने वालों के लिए कोई जगह नहीं है…..