सर्दी में सेवा की मिसाल: रनेही मोड़ पर 151 कंबलों का वितरण……
आदित्य मिश्रा/कोठी।

भूतपूर्व सरपंच राकेश सिंह ने जरूरतमंदों को बांटे 151 कंबल……..

सतना जिले के रनेही मोड़ स्थित बरम बाबा आश्रम में गुरुवार को एक सराहनीय सामाजिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें भूतपूर्व सरपंच राकेश सिंह (रोहित) के नेतृत्व में गरीब एवं जरूरतमंद लोगों को ठंड से राहत पहुंचाने के उद्देश्य से कंबल वितरण किया गया,

इस अवसर पर कुल 151 कंबलों का वितरण किया गया, जिससे सर्द मौसम में जरूरतमंद परिवारों को बड़ी राहत मिली,

कार्यक्रम का आयोजन गुरुवार सुबह 11:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक किया गया, कंबल वितरण का शुभारंभ विशरामन तिवारी के कर-कमलों से कराया गया, कार्यक्रम की अध्यक्षता कोठी थाना प्रभारी डीएसपी आशुतोष त्यागी एवं समाजसेवी गुन्नूराम शर्मा द्वारा की जानी थी, हालांकि व्यस्तता के कारण डीएसपी आशुतोष त्यागी कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित नहीं हो सके, फिर भी उनके सहयोग एवं समर्थन का उल्लेख आयोजकों द्वारा किया गया,
मंच संचालन विष्णु त्रिपाठी ने किया, कार्यक्रम में सहयोगी के रूप में राजू तिवारी, राजकरण सिंह एवं बृजभान सिंह की सक्रिय भूमिका रही। वहीं मीडिया समन्वय का कार्य आदित्य मिश्रा द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के दौरान गांव के गणमान्य नागरिकों एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणों की उपस्थिति रही, जिससे आयोजन को व्यापक समर्थन मिला।
कार्यक्रम के उपरांत गांव के वरिष्ठ नागरिकों को सम्मान स्वरूप देव प्रतिमाएं भेंट की गईं। आयोजन में सेवा, सम्मान और सामाजिक जिम्मेदारी का सुंदर समन्वय देखने को मिला। स्थानीय लोगों ने इस पहल की सराहना करते हुए इसे समाज के लिए प्रेरणादायक बताया….





