देशमध्यप्रदेशसतना

इंदौर-रीवा अब हवाई दूरी पर: 15 घंटे का सफर सिमटा पौने दो घंटे में, विंध्य को मिली नई उड़ान……

आदित्य मिश्रा।

रीवा। विंध्य अंचल के लिए आज का दिन ऐतिहासिक बन गया, जब इंदौर और रीवा के बीच पहली सीधी हवाई सेवा शुरू हुई। इंडिगो एयरलाइंस द्वारा संचालित इस उड़ान ने वर्षों से चली आ रही उस मांग को पूरा कर दिया, जिसमें तेज, सुरक्षित और सुविधाजनक यात्रा की जरूरत महसूस की जा रही थी। अब तक सड़क या रेल मार्ग से करीब 15 घंटे लगने वाला सफर महज 1 घंटा 45 मिनट में पूरा हो सकेगा।

यह मध्य प्रदेश की दूसरी प्रादेशिक सीधी हवाई सेवा है। इससे पहले इंदौर से केवल जबलपुर के लिए सीधी उड़ान उपलब्ध थी। पहले ही दिन इस फ्लाइट की सभी सीटें भर जाना इस रूट की मजबूत संभावनाओं और यात्रियों की वास्तविक जरूरत को दर्शाता है।


70 सीटर विमान, 4700 रुपये किराया
इंदौर-रीवा हवाई सेवा 70 सीटर विमान से संचालित की जा रही है। इसका औसत किराया लगभग 4700 रुपये रखा गया है। इस उड़ान से न केवल रीवा, बल्कि सतना, सीधी, सिंगरौली, पन्ना, मऊगंज और मैहर जैसे पूरे विंध्य क्षेत्र को सीधा लाभ मिलेगा। व्यापार, शिक्षा, स्वास्थ्य और पर्यटन के क्षेत्र में यह सेवा गेम-चेंजर साबित मानी जा रही है।
पहली उड़ान में सवार हुए कैलाश विजयवर्गीय
इस ऐतिहासिक उड़ान के पहले यात्री बने नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, जो कार्यकर्ताओं के साथ इंदौर से रीवा पहुंचे। रीवा एयरपोर्ट पर इस मौके को उत्सव के रूप में मनाया गया और केक काटकर खुशी जाहिर की गई।


डिप्टी सीएम बोले, अब निवेश को मिलेगी उड़ान
डिप्टी मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने इसे सपने के साकार होने जैसा क्षण बताया। उन्होंने कहा कि रीवा-इंदौर फ्लाइट शुरू होने से विंध्य क्षेत्र की कनेक्टिविटी देश के बड़े महानगरों-बेंगलुरु, मुंबई, अहमदाबाद, कोलकाता और चेन्नई-से सहज हो जाएगी।

उन्होंने बताया कि पहले उद्योगपतियों को निवेश के लिए प्रेरित तो किया जाता था, लेकिन एयर कनेक्टिविटी की कमी एक बड़ी बाधा थी। अब यह बाधा दूर हो गई है। छात्रों और उनके अभिभावकों से मिल रहे सकारात्मक फीडबैक को भी उन्होंने इस सेवा की सफलता का संकेत बताया।
सांसद का तंज भरा उत्साह-रीवा के पंख जम आए
रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा ने चुटीले अंदाज में कहा कि अब रीवा के पंख जम चुके हैं। अब चाहे दिल्ली जाना हो, इंदौर या हैदराबाद-उड़ान का रास्ता खुल गया है। इससे शिक्षा, व्यापार और पर्यटन को नई गति मिलेगी।

फ्लाइट शेड्यूल
इंदौर से रीवा (6E 7363): सुबह 11:30 बजे प्रस्थान, दोपहर 1:15 बजे आगमन
रीवा से इंदौर (6E 7364): दोपहर 1:35 बजे प्रस्थान, शाम 3:25 बजे आगमन

ट्रैवल इंडस्ट्री ने बताया मील का पत्थर
ट्रैवल एजेंट एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष हेमंत सिंह जादौन ने कहा कि इस उड़ान की मांग लंबे समय से की जा रही थी। विंध्य क्षेत्र के हजारों लोग इंदौर और आसपास के शहरों में रहते हैं। यह सेवा न केवल यात्रियों को समय और सुविधा देगी, बल्कि व्यापारिक गतिविधियों को भी नई रफ्तार देगी।
कुल मिलाकर, इंदौर-रीवा सीधी उड़ान केवल एक नई हवाई सेवा नहीं, बल्कि विंध्य क्षेत्र के विकास, संपर्क और संभावनाओं को पंख देने वाला कदम साबित हो रही है…..

Related Articles

Back to top button