अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज महिला इकाई ने जरूरतमंदों को बांटे वस्त्र…..
आदित्य मिश्रा, कोठी/सतना।

शीतलहर में सेवा की गर्माहट….
सतना। ठिठुरती ठंड के बीच अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज की महिला इकाई ने एक सराहनीय पहल की, समाज की महिलाओं ने भट्टा मोहल्ला, वार्ड क्रमांक 11 स्थित घूरडांग की गरीब बस्ती में पहुंचकर जरूरतमंद परिवारों को स्वेटर एवं गर्म वस्त्रों का वितरण किया, इस सेवा कार्य से बस्ती के लोगों के चेहरों पर खुशी और राहत साफ नजर आई।

कड़ाके की ठंड में जब गरीब परिवारों के लिए गर्म कपड़ों की व्यवस्था कर पाना कठिन हो जाता है, ऐसे समय में समाज की महिलाओं द्वारा आगे बढ़कर मदद करना न सिर्फ संवेदनशीलता दर्शाता है बल्कि सामाजिक जिम्मेदारी का भी परिचायक है।
वस्त्र वितरण के दौरान महिलाओं ने जरूरतमंदों से संवाद कर उनका हालचाल जाना और भविष्य में भी सहयोग का भरोसा दिलाया।

इस नेक कार्य में पूजा धर्मेश चतुर्वेदी, पांडे मैडम, रेखा तिवारी, शुभा दुबे, ममता पांडे और सुजाता पांडे सहित अन्य महिलाओं की सक्रिय सहभागिता रही। सभी ने एकजुट होकर सेवा भाव से यह आयोजन सफल बनाया।
स्थानीय नागरिकों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्य समाज में सकारात्मक सोच को बढ़ावा देते हैं, साथ ही उन्होंने अन्य सामाजिक संगठनों और सक्षम लोगों से भी आगे आकर जरूरतमंदों की मदद करने की अपील की, ताकि सर्दी के इस मौसम में कोई भी असहाय ठंड से परेशान न रहे…..