दिव्यांग ने विद्युत विभाग के कर्मचारी को मारी गोली….
अमित मिश्रा/सतना

घायल कर्मचारी ने छीन लिया कट्टा और कृत्रिम पैर… गोली खाई, फिर भी नहीं झुका साहस….
सतना में गुरुवार शाम एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जिसने शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए। प्रेम नगर स्थित विद्युत विभाग में चपरासी पद पर कार्यरत 60 वर्षीय रामनरेश वर्मा ड्यूटी खत्म कर रोज़ की तरह स्टेशन की ओर जा रहे थे, तभी प्रेम नगर अंडरब्रिज के पास एक अज्ञात दिव्यांग युवक ने अचानक उन पर कट्टे से फायर झोंक दिया। गोली उनके बाएं सीने में लगी और वे गंभीर रूप से घायल होकर भी हिम्मत नहीं हारे।
गोली लगने के बावजूद रामनरेश ने साहस दिखाते हुए हमलावर को दबोच लिया। दोनों के बीच झूमाझटकी में आरोपी जमीन पर गिर पड़ा और उसका कृत्रिम पैर तथा कट्टा रामनरेश के हाथ लग गया। वारदात के बाद आरोपी लंगड़ाते हुए मौके से फरार हो गया, जबकि घायल कर्मचारी सीधे सिटी कोतवाली पहुंच गए।
पुलिस ने उन्हें तुरंत जिला अस्पताल भेजा, जहां उनका उपचार जारी है। वहीं, कट्टा और कृत्रिम पैर थाने में जमा कर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
यह घटना न केवल शहर में बढ़ते असामाजिक तत्वों के हौसले का प्रमाण है बल्कि सुरक्षा व्यवस्था पर भी बड़ा सवाल खड़ा करती है कि आखिर दिनदहाड़े इस तरह की वारदात कैसे हो गई। पुलिस अब आरोपी की पहचान में जुट गई है।
बाइट- डीपी सिंह चौहान,
सीएसपी सतना।