देशमध्यप्रदेशसतना

गांजा तस्करी में भाई की गिरफ्तारी पर सवाल… मीडिया पर भड़कीं राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी!……

अमित मिश्रा/सतना।

जनता पूछ रही, जवाबदेही किसकी?

मध्यप्रदेश की राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी इन दिनों लगातार सुर्खियों में हैं, सतना पुलिस ने गांजा तस्करी के एक बड़े मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से एक उनका सगा भाई अनिल बागरी भी शामिल है, मामला सामने आते ही राजनीतिक तापमान बढ़ गया और अब सरकार की जवाबदेही पर भी सवाल उठने लगे हैं!

खजुराहो के महाराजा कन्वेंशन सेंटर के बाहर जब पत्रकारों ने मंत्री प्रतिमा बागरी से उनके भाई की गिरफ्तारी पर प्रतिक्रिया मांगी, तो वे स्पष्ट रूप से नाराज़ दिखीं, सवाल सुनते ही उन्होंने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा- जबरदस्ती की बात क्यों करते हो? और बिना कोई जवाब दिए वहां से चली गईं,


पत्रकारों ने कई बार पूछा कि क्या आप परिवार के मामले पर कोई जवाब देना चाहेंगी? लेकिन मंत्री ने प्रतिक्रिया देने से इनकार किया….

उधर, विपक्ष ने भी सरकार को घेरने में कोई कमी नहीं छोड़ी?

कांग्रेस ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार में मंत्रियों के रिश्तेदार खुलेआम अवैध कारोबार में लिप्त पाए जा रहे हैं, कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर लिखा कि मंत्री प्रतिमा बागरी का भाई गांजा तस्करी में पकड़ा गया है, और इससे पहले उनके बहनोई को भी इसी तरह के मामले में गिरफ्तार किया जा चुका है,

ऐसे मामलों से यह बड़ा सवाल खड़ा होता है कि आखिर जिम्मेदार विभाग ऐसे अपराधों पर समय रहते रोक क्यों नहीं लगा पा रहे?

इधर, पुलिस की कार्रवाई रामपुर बाघेलान टीआई संदीप चतुर्वेदी की टीम द्वारा की गई, जिसमें अनिल बागरी समेत दो लोगों को गांजा तस्करी में गिरफ्तार किया गया…


लगातार सामने आ रहे ये मामले न केवल कानून-व्यवस्था पर प्रश्न खड़े करते हैं, बल्कि यह भी संकेत देते हैं कि राजनीतिक परिवारों के नाम जुड़े होने पर अपराध कितना गहरा और व्यापक हो सकता है।

अब सवाल जनता का है, क्या कड़ी कार्रवाई होगी? कौन जवाबदेह होगा? और क्या कानून सभी के लिए बराबर साबित हो पाएगा?

इधर, एक बात स्पष्ट है कि IG रीवा गौरव राजपूत के नेतृत्व में चल रहा नशामुक्ति अभियान लगातार बड़ी सफलता दे रहा है। बीते महीनों में रीवा रेंज पुलिस ने नशे के जाल को तोड़ते हुए कई नेटवर्क ध्वस्त किए हैं। तेज और सटीक कार्रवाइयाँ यह साबित करती हैं कि पुलिस का यह अभियान प्रभावी और परिणामकारी है……

Related Articles

Back to top button