देशमध्यप्रदेशसतना

भाई के शव के साथ मायके लौटी बहन, ससुराल से लाने जा रहे परिजनों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत…..

अमित मिश्रा/सतना।

खुशियों का घर एक ही पल में उजड़ गया


सतना। शुक्ला बर्दाडीह क्षेत्र में रहने वाले प्रजापति परिवार की खुशियां महज कुछ ही दिनों में मातम में बदल गईं। छह दिन पहले जिस बहन को बड़े भाई ने हंसी-खुशी ससुराल विदा किया था, वही बहन शनिवार शाम अपने ही भाई के शव के साथ मायके लौटी। यह हृदय विदारक दृश्य जिसने भी देखा, उसकी आंखें नम हो गईं।

29 नवंबर को संतोष प्रजापति की छोटी बेटी कोमल की शादी सागर जिले के शाहगढ़ निवासी ओमप्रकाश से हुई थी। परिवार आर्थिक स्थिति से जूझते हुए भी दो-दो पैसा जोड़कर रॉयल विला रिसॉर्ट में धूमधाम से शादी की तैयारी की। 6 दिसंबर को कोमल को मायके लाने की तारीख तय थी। इसके लिए शुक्रवार दोपहर बड़ा भाई महेंद्र अपने फूफा लक्ष्मण और अन्य रिश्तेदारों के साथ कार से शाहगढ़ के लिए निकला।

रास्ते में छतरपुर जिले के मुंगवार गांव के पास सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने कार को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि कार चला रहे महेंद्र, फूफा लक्ष्मण, चचेरे भाई दीपक, सुरेन्द्र और अनिल की मौके पर ही मौत हो गई। भूपेंद्र और जितेंद्र गंभीर रूप से घायल हैं और अस्पताल में इलाज चल रहा है।

शनिवार शाम जैसे ही सभी शव सतना पहुंचे, पूरा इलाका मातम में डूब गया। कोमल अपने भाई का शव देखकर दहाड़ मार-मारकर रोने लगी। उसे संभालना मुश्किल हो गया। मां राधा सदमे में हैं और पिता संतोष किसी भी बात का जवाब नहीं दे पा रहे। हादसे ने इस परिवार से महेंद्र ही नहीं, बहनोई लक्ष्मण और दो भतीजों को भी छीन लिया। नागौद निवासी दीपक ने भी इस दुर्घटना में अपनी जान गंवाई।

शनिवार की रात प्रजापति परिवार के घर सिर्फ चीख-पुकार गूंजती रही। कुछ ही दिनों पहले जहां शादी की खुशी थी, वहीं अब हर कोना मातम से भरा पड़ा है। पूरा मोहल्ला इस भीषण दुर्घटना से स्तब्ध है और परिवार को ढांढस बंधाने की कोशिश कर रहा है।

Related Articles

Back to top button