देशमध्यप्रदेशसतना

वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय विष्णुकांत त्रिपाठी की पुण्य स्मृति में आरंभ हुआ श्रीमद्भागवत सप्ताह……

अमित मिश्रा/सतना।

समाज, संस्कार और सद्भाव का अद्भुत संदेश….

सतना। वरिष्ठ पत्रकार और जनमानस की आवाज़ रहे स्वर्गीय विष्णुकांत त्रिपाठी की पुण्य स्मृति में शनिवार से बम्हनगंवा स्थित उनके निज निवास पर श्रीमद्भागवत सप्ताह ज्ञानयज्ञ का दिव्य शुभारंभ हुआ,

कलश यात्रा और देव पूजन के साथ आरंभ हुए इस आध्यात्मिक आयोजन ने न सिर्फ धार्मिक वातावरण को पावन बनाया, बल्कि समाज को भी एकता, संस्कार और मूल्य आधारित जीवन का प्रेरक संदेश दिया।

भागवताचार्य गौकरणाचार्य जी महाराज (श्रीसंक्षर्षण रामानुज पीठ सोहावल) ने श्रीमद्भागवत महात्म्य का अत्यंत भावपूर्ण वर्णन करते हुए कहा कि स्व. त्रिपाठी जैसे सरल, अनुशासित, नैतिक और जनसेवा में रचे-पगे पत्रकार इस शहर के लिए धरोहर थे।

उनका जीवन ईमानदार पत्रकारिता, सामाजिक सद्भाव और मानवीय मूल्यों का आदर्श उदाहरण रहा। इस पुण्य कार्य से उनका परिवार न सिर्फ उनकी स्मृतियों को संजोए हुए है, बल्कि समाज को भी धर्म, सत्य और सेवा का मार्ग दिखा रहा है।

कलश यात्रा में सर्वसमाज की बड़ी भागीदारी रही, जिसने स्व. त्रिपाठी के प्रति सम्मान और उनके योगदान की व्यापक स्वीकार्यता को फिर से प्रमाणित किया। सप्ताह भर चलने वाले इस ज्ञानयज्ञ में परीक्षित जन्म से लेकर ध्रुवचरित्र, प्रह्लाद कथा, समुद्र मंथन, श्रीकृष्ण जन्मोत्सव, गोवर्धन पूजा, रुक्मणि विवाह से लेकर सुदामा चरित्र और दत्तात्रेय कथाओं का विशद वर्णन होगा।

अंतिम दिन 13 दिसंबर को भंडारा एवं ब्राह्मण भोजन का आयोजन रखा गया है।

उर्मलिया परिवार व आशुतोष अनंत प्रपन्नाचार्य जी ने श्रद्धालुओं से समयानुसार उपस्थिति की अपील की है, ताकि स्व. त्रिपाठी की स्मृति को सामूहिक श्रद्धांजलि मिल सके……..

Related Articles

Back to top button