सरेराह अश्लील हरकतें: लड़कियों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल…….

हनुमान नगर की घटना ने खड़ी की गंभीर चिंता, लड़कियों की सुरक्षा व्यवस्था पर बड़ा प्रश्न……
सतना। शहर के हनुमान नगर नई बस्ती, वार्ड क्रमांक 15 अंबेडकर चौक में देर रात हुई एक शर्मनाक घटना ने समाज और प्रशासन दोनों को झकझोर कर रख दिया है। नशे की हालत में एक युवक द्वारा युवती पर पत्थर फेंकने, पीछा करने और बीच सड़क पर अश्लील हरकतें करने का वीडियो सामने आने के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। यह घटना न केवल एक युवती की इज्जत पर हमला है, बल्कि शहर की सुरक्षा व्यवस्था की पोल भी खोलती है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवती सड़क से गुजर रही थी तभी आरोपी युवक उस पर पत्थर मारने की कोशिश की। हमले से घबराई युवती भागकर सुरक्षित स्थान की ओर दौड़ी। इसके बाद आरोपी युवक बीच सड़क में उतरकर कपड़े उतारने लगा और युवती की ओर इशारा करते हुए अश्लील हरकतें व गालियां देता रहा….
यह पूरा कृत्य देखकर नजदीकी लोगों ने तत्काल डायल 112 पर कॉल करने की कोशिश की लेकिन कई प्रयासों के बाद भी फोन नहीं लगा, जो सुरक्षा तंत्र की कमजोरी दर्शाता है।
स्थानीय निवासी सौरव सिंह ने घटना का वीडियो बनाकर उसे सामने लाया है,
हैरानी की बात यह है कि अब तक इस मामले में किसी भी तरह की औपचारिक शिकायत पुलिस तक नहीं पहुंची है, वही कोलगवां टीआई ने बताया कि मामला संज्ञान में लेकर जांच शुरू कर दी गई है।
यह घटना समाज के सामने यह बड़ा सवाल छोड़ती है…..
आखिर लड़कियों की सुरक्षा की जिम्मेदारी किसकी?
सड़कों पर खुलेआम अश्लीलता और हमला करने की हिम्मत अपराधियों को किसने दी?
और जब 112 जैसे आपातकालीन नंबर ही समय पर उपलब्ध न हों, तो आम जनता किससे मदद मांगे?
यह सिर्फ एक घटना नहीं, शहर की सुरक्षा व्यवस्था के लिए चेतावनी है। समाज को भी जागरूक होना होगा और प्रशासन को भी कठोर व त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करनी होगी……