देशमध्यप्रदेशसतना

हाटी-जैतवारा रोड का चौड़ीकरण व डबलिंग की मांग तेज, कम दूरी वाले मार्ग में बढ़ता ट्रैफिक बना परेशानी का सबब…..

सतना। जिले के लिए महत्वपूर्ण हाटी-जैतवारा मार्ग आज आवागमन की बड़ी समस्या बन गया है, इस सड़क से सतना से जैतवारा की दूरी जहां मात्र 22 किलोमीटर पड़ती है, वहीं सतना से कोठी होकर जैतवारा जाने पर दूरी लगभग 30 किलोमीटर होती है, कम दूरी होने के कारण लोग ज्यादातर हाटी होकर ही आना-जाना पसंद करते हैं,

परिणामस्वरूप इस मार्ग पर बीते कुछ वर्षों में ट्रैफिक तेजी से बढ़ा है। भारी वाहनों की आवाजाही और सड़क के संकरे होने से पूरी सड़क जगह-जगह क्षतिग्रस्त हो गई है। बड़े गड्ढों के कारण स्थानीय लोगों को रोजाना जोखिम उठाना पड़ रहा है।

इसी गंभीर स्थिति को देखते हुए समाजसेवी एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रदीप समदरिया ने सड़क के चौड़ीकरण व डबलिंग की मांग उठाई है।

उनके समर्थन में हाटी, मेदिनीपुर, मटीमा, कुशियरा, हटिया, डांडीटोला, रामपुर चौरासी सहित दर्जनों गांवों के नागरिकों ने भी आवाज बुलंद की है। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क संकरी होने से हादसों का खतरा लगातार बढ़ रहा है और मरीजों, छात्रों व व्यवसायियों को आवागमन में भारी दिक्कतें होती हैं।

प्रदीप समदरिया का कहना है कि यह मार्ग सतना, कोठी और जैतवारा को जोड़ने वाला अहम संपर्क मार्ग है। ऐसे में सड़क का चौड़ीकरण और मजबूतीकरण अत्यंत आवश्यक है, उन्होंने प्रशासन से जल्द कार्रवाई कर जनता की इस महत्वपूर्ण जरूरत को पूरा करने की मांग की है ताकि लोगों को सुरक्षित और सुगम यात्रा मिल सके…..

Related Articles

Back to top button