देशमध्यप्रदेशरीवा

सॉरी पापा, लड़की ने फीलिंग से खिलवाड़ किया…

फाइनेंस कंपनी के मैनेजर ने फंदे पर झूलकर दी जान, सुसाइड नोट में अंगदान की बात भी लिखी…..

@अमित मिश्रा/सतना।

ट्रांसपोर्ट नगर स्थित एक फाइनेंसियल इंटरप्राइजेज कंपनी के 26 वर्षीय मैनेजर शिवमोहन सिंह ने सोमवार को अपने चेंबर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, मूल रूप से रीवा जिले के सगरा देवतालाब निवासी शिवमोहन ने अपनी मौत से पहले एक मार्मिक सुसाइड नोट लिखा, जिसमें उन्होंने अपनी मौत का जिम्मेदार एक लड़की को बताया है, साथ ही अपने पिता से माफी मांगते हुए लिखा,
सॉरी पापा, लड़की ने मेरी फीलिंग्स के साथ खिलवाड़ किया… मैं कुछ सोच नहीं पा रहा हूं।

मामला तब सामने आया, जब शाम करीब 7 बजे कर्मचारियों ने उनके चेंबर का दरवाजा खटखटाया, लेकिन अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली, उनका मोबाइल भी बंद था, कर्मचारियों ने तुरंत शिवमोहन के मामा को सूचना दी, मामा के पहुंचने पर दरवाजा तोड़ा गया, जहां शिवमोहन मफलर से बने फंदे पर लटके मिले।

कोलगवां पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को नीचे उतरवाया और जांच शुरू की है,

पुलिस सुसाइड नोट को जांच में शामिल कर कारणों की गहराई से छानबीन कर रही है….

Related Articles

Back to top button