देशमध्यप्रदेशसतना

गीता जयंती पर सामूहिक गीता ज्ञान: छात्रों में भक्ति और संस्कार का संचार…..


परशुराम कल्याण बोर्ड सतना, मध्यप्रदेश के अध्यक्ष विष्णु रजौलिया के मार्गदर्शन में गीता जयंती के अवसर पर पूरे प्रदेश में कार्यक्रमों की श्रृंखला जारी है। इसी क्रम में वेंकट क्रमांक-1 एक्सीलेंस विद्यालय में सोमवार को सामूहिक गीता ज्ञान का आयोजन किया गया, जहां विद्यार्थियों ने श्रीमद्भगवत गीता के 15वें अध्याय का अर्थ सहित सस्वर पाठ किया।

कार्यक्रम में जिला पंचायत सीईओ, जिला उत्सव प्रभारी जयप्रकाश शर्मा, आशीष बाजपेई, विद्यालय के प्राचार्य के.एस. बघेल सहित सभी शिक्षकगण मौजूद रहे। भारी संख्या में छात्रों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की।

आयोजन के दौरान गीता के महत्वपूर्ण उपदेशों और जीवन मूल्य पर प्रकाश डाला गया, जिससे बच्चों में नैतिकता, कर्तव्य और आध्यात्मिकता का संदेश पहुंचा।

विद्यालय परिसर में हुए इस सामूहिक पाठ से वातावरण भक्तिमय हो गया। आयोजकों ने बताया कि गीता जीवन का सार है और युवा पीढ़ी में इसके ज्ञान का प्रसार समाज निर्माण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।

Related Articles

Back to top button