सड़क किनारे नशे में धुत मिले स्कूल हेडमास्टर, शिक्षा व्यवस्था पर उठे गंभीर सवाल…..
अमित मिश्रा/सतना।

सतना जिले के उचेहरा ब्लॉक के परसमानिया पहाड़ी अंचल स्थित कुरेही गांव के शासकीय स्कूल के प्राचार्य जयलाल दिनकर शुक्रवार देर शाम पोड़ी-सतना मार्ग पर पतौरा गांव के पास शराब के नशे में सड़क किनारे गिरे पड़े मिले।
राहगीरों ने हालत देखकर उन्हें तुरंत सड़क से हटाकर किनारे लिटाया, ताकि किसी वाहन की चपेट में न आएं। लोगों को यह जानकर और भी सदमा लगा कि यह व्यक्ति कोई सामान्य राहगीर नहीं, बल्कि बच्चों के भविष्य को संवारने वाले हेडमास्टर हैं।
ग्रामीणों ने मौके पर तस्वीरें खींचकर व्हाट्सएप सहित सोशल मीडिया पर साझा कर दीं, जो तेजी से वायरल हो गईं। वायरल visuals में हेडमास्टर जमीन पर बेसुध पड़े नजर आ रहे हैं। घटना सामने आते ही पूरे क्षेत्र में शिक्षा विभाग की अनुशासनहीनता और जिम्मेदारी पर सवाल उठने लगे हैं।
सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या ऐसे शिक्षक बच्चों का भविष्य सुरक्षित कर पाएंगे? क्या विभागीय स्तर पर समय पर निगरानी और सख्त कार्रवाई की व्यवस्था मौजूद है? ग्रामीणों का कहना है कि गांव के स्कूलों में पहले भी अनियमितता और लापरवाही की शिकायतें उठती रही हैं, लेकिन ठोस कदम न होने के कारण स्थितियाँ सुधर नहीं पाईं।
घटना ने न सिर्फ शिक्षक की कार्यशैली पर, बल्कि संपूर्ण शिक्षा तंत्र की जवाबदेही पर उंगली उठा दी है। अब यह देखना महत्वपूर्ण होगा कि शिक्षा विभाग इस वायरल घटना को कितनी गंभीरता से लेकर क्या कार्रवाई करता है, और क्या यह मामला अन्य लापरवाह कर्मचारियों के लिए चेतावनी साबित होगा।