देशमध्यप्रदेशसतना

IAS संतोष वर्मा के विवादित बयान पर प्रदेशभर में आक्रोश, ब्राह्मण समाज, प्रदेश अध्यक्ष मिश्रा बोले- अमर्यादा पर चुप रहना भी अपराध……

अमित मिश्रा सतना।

भोपाल। अजाक्स के प्रांतीय अधिवेशन में वरिष्ठ IAS अधिकारी और नवनिर्वाचित प्रांताध्यक्ष संतोष वर्मा द्वारा दिया गया विवादित बयान प्रदेशभर में उबाल पैदा कर गया है। वर्मा के ब्राह्मण बहू दान में मिलने तक आरक्षण जारी रखने जैसे कथन को ब्राह्मण समाज ने न केवल अमर्यादित बल्कि बेहद गैरजिम्मेदाराना और पद की गरिमा के विरुद्ध बताया है।

पिछले 48 घंटों में सागर, रीवा, सतना, मैहर, जबलपुर, उज्जैन और ग्वालियर सहित कई जिलों में समाज के लोग बड़ी संख्या में एकजुट होकर शांतिपूर्ण लेकिन कड़े रूप में विरोध जता चुके हैं। सोशल मीडिया पर भी इस टिप्पणी की तीखी आलोचना हुई, जहाँ लोगों ने इसे एक IAS अधिकारी से अपेक्षित आचरण के विपरीत” करार दिया।

इस गंभीर विवाद पर अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज के प्रदेश अध्यक्ष पुष्पेंद्र मिश्रा ने दो टूक बयान देते हुए कहा कि ब्राह्मण बेटियों के खिलाफ की गई टिप्पणी केवल अनुचित नहीं बल्कि सीधे-सीधे दंडनीय अपराध की श्रेणी में आती है।

मिश्रा ने कहा- ब्राह्मण समाज सदियों से मर्यादा, शांति और सारस्वत परंपरा का प्रतीक रहा है। किसी भी अधिकारी को यह अधिकार नहीं कि वह हमारी बेटियों पर अमर्यादित टिप्पणी करे। ऐसे शब्द संवैधानिक मूल्यों के विपरीत हैं। हम मांग करते हैं कि तत्काल FIR दर्ज हो, अन्यथा समाज प्रदेशव्यापी आंदोलन के लिए बाध्य होगा।

उन्होंने आगे कहा कि बात किसी जातीय टकराव की नहीं बल्कि समाज की गरिमा और बेटियों की अस्मिता का प्रश्न है।

हम किसी व्यक्ति के खिलाफ अभियान नहीं चला रहे, लेकिन जिम्मेदार पद पर बैठे अधिकारी से असंवेदनशीलता और हल्की भाषा बर्दाश्त नहीं की जाएगी। हमारा विरोध मर्यादित है लेकिन दृढ़ है।

प्रदेश के कई जिलों में लोगों ने मांग उठाई है कि अधिकारी अपने शब्दों पर स्पष्टीकरण दें या सार्वजनिक खेद व्यक्त करें। वरिष्ठ सदस्यों ने कहा कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं हुई तो स्थिति और गंभीर रूप ले सकती है।

मिश्रा ने समाज से संयम बरतने की अपील करते हुए कहा- हमारा समाज विवेकशील है। हमारी लड़ाई सम्मान की है। FIR न होने पर हम आंदोलन का रास्ता अपनाएँगे….

अजाक्स अधिवेशन में आया यह बयान प्रदेश में प्रशासनिक मर्यादा, जिम्मेदारी और सामाजिक संवेदनशीलता के नए प्रश्न खड़े करता दिख रहा है।

Related Articles

Back to top button