ठंड में मानवता की मिसाल: जरूरतमंदों की मदद में आगे आईं भाजपा नेत्री रश्मि पांडे….
अमित मिश्रा/सतना।

भोपाल। ठंड में जब शहर के कई हिस्सों में गरीब और असहाय लोग तंबुओं में रात काटने को मजबूर दिखे, तब भाजपा नेत्री रश्मि पांडे ने मानवीय संवेदना का परिचय देते हुए देर रात सड़क किनारे बैठे परिवारों को कंबल और आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराई। रश्मि पांडे ने अपनी टीम के साथ कई स्थानों पर पहुंचकर बच्चों, महिलाओं और बुज़ुर्गों को गर्म कपड़े बांटे और ठंड से बचाव के उपाय समझाए।
इससे पहले भी रश्मि सड़क सुरक्षा को लेकर सक्रिय रही हैं। उन्होंने बीते दिनों बिना हेलमेट चल रहे जरूरतमंद बाइक सवारों को सैकड़ों हेलमेट वितरित किए। सड़क हादसों में बढ़ती मौतों को देखते हुए उन्होंने लोगों से सुरक्षा नियमों का पालन करने की अपील की।
रश्मि पांडे का कहना है कि नर सेवा ही नारायण सेवा, और ठंड से जूझ रहे लोगों की मदद करना ही सबसे बड़ा धर्म है। उनके अनुसार शहर में कई परिवार ऐसे हैं जो ठंड में काँप रहे हैं, ऐसे में समाज के हर वर्ग को आगे आना चाहिए। उन्होंने नागरिकों से आग्रह किया कि थोड़ी-सी मदद भी किसी की रात को सुरक्षित बना सकती है।
मानवता, सेवा और जिम्मेदारी का यह प्रयास समाज में सकारात्मक संदेश दे रहा है।