युवा जोश के साथ जिम्मेदारी का संकल्प- शुभम समदरिया ने जताया आभार…..

सतना। मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस संगठन चुनाव में रैगांव विधानसभा से नवनिर्वाचित अध्यक्ष शुभम समदरिया ने सभी कार्यकर्ताओं, युवा साथियों एवं वरिष्ठ कांग्रेसजनों के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया है, उन्होंने कहा कि यह जीत पूरी तरह से साथियों और मार्गदर्शकों को समर्पित है।
शुभम ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने जो विश्वास और जिम्मेदारी उन्हें सौंपी है, उसे वे पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ निभाएंगे, उन्होंने प्रण लिया कि वे विधानसभा क्षेत्र की जनता और पार्टी दोनों के हित के लिए सदैव तत्पर रहेंगे, विशेष रूप से युवाओं की आवाज को मजबूती देने, उनके हित में कार्य करने और जनता की समस्याओं के समाधान के लिए निरंतर सक्रिय रहेंगे।
भावनात्मक अंदाज़ में शुभम ने कहा– यदि विधानसभा क्षेत्र का कोई भी नागरिक किसी परेशानी में हो, तो अपने भाई, पुत्र और मित्र शुभम समदरिया को अवश्य याद करे, मैं पूरी निष्ठा से हर संभव सहायता का प्रयास करूंगा।
जय हिंद, जय भारत
आपका अपना- शुभम समदरिया।