देशमध्यप्रदेशसतना

मझगवां को मिली बड़ी सौगात: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जल्द शुरू होगा ब्लड स्टोरेज सेंटर…….

अमित मिश्रा/सतना।

मझगवां। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मझगवां में अब मरीजों को ब्लड की कमी के कारण जिला अस्पताल के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। यहां शीघ्र ही ब्लड स्टोरेज सेंटर प्रारंभ किया जा रहा है।

जिला ब्लड बैंक से भेजी गई यूनिटें यहीं संग्रहित की जाएंगी, जिससे स्थानीय स्तर पर जरूरतमंद मरीजों को ब्लड उपलब्ध कराया जा सकेगा।

रविवार को जिला चिकित्सालय की टीम ने ट्रायल किया। नोडल ऑफिसर डॉ. देवेंद्र सिंह पटेल और टेक्निकल सुपरवाइजर रामभाई त्रिपाठी के नेतृत्व में मरीज मोना कोल को ब्लड चढ़ाकर सेंटर की कार्यप्रणाली का परीक्षण किया गया। डॉ. पटेल ने बताया कि नर्सिंग स्टाफ को एक सप्ताह का प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिसके बाद यह सुविधा नियमित रूप से शुरू होगी।

इस मौके पर समाजसेवी आशुतोष द्विवेदी एवं अनिल अग्रवाल ने नोडल ऑफिसर डॉ. पटेल और टेक्निकल सुपरवाइजर त्रिपाठी का साल और प्रभु श्रीराम की प्रतिमा भेंटकर सम्मान किया।

सेवा संस्थान संस्थान प्रमुख आशुतोष द्विवेदी ने कहा कि यह सुविधा मझगवां क्षेत्र के लिए स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में बड़ी उपलब्धि है।

कार्यक्रम में मेडिकल ऑफिसर डॉ. दिवाकर सिंह, लैब टेक्नीशियन भैया सिंह, डॉ. जूही खान, स्टाफ नर्स फूलन राज सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button