जिंदा को मुर्दा बनाकर उड़ा दिए लाखों! रहिकवारा पंचायत में गबन का बड़ा खेल, प्रशासन पर सवाल…….
अमित मिश्रा/सतना।

सतना। जिले की रहिकवारा पंचायत में भ्रष्टाचार की ऐसी शर्मनाक कहानी सामने आई है जिसने पूरे प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं, यहां पंचायत सचिव और पीसीओ पर आरोप है कि उन्होंने सरकारी योजनाओं का पैसा हड़पने के लिए जिंदा लोगों को कागज़ों में मुर्दा घोषित कर दिया, फर्जी मृत्यु प्रमाणपत्र बनवाकर अंत्येष्टि सहायता योजना के तहत 5-5 हजार रुपए और अनुग्रह सहायता योजना से 2-2 लाख रुपए निकाल लिए गए,

मामले के खुलासे के बाद जिंदा घोषित मृतक खुद कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और कहा- साहब, हम जिंदा हैं…

इस खुलासे से प्रशासन में हड़कंप मच गया है, ग्रामीणों का कहना है कि इस तरह की धांधली गरीबों के साथ खुला मज़ाक है और दोषियों को बख्शा नहीं जाना चाहिए,अब तक ऐसे तीन मामलों का खुलासा हुआ है, जहां जीवित व्यक्तियों को दस्तावेज़ों में मृत दिखाकर सरकारी राशि का गबन किया गया,


पीड़ितों ने अपने जिंदा होने का एफिडेविट प्रस्तुत कर सच्चाई साबित की है और सख्त कार्रवाई की मांग की है…
पीड़ित गणपत कुशवाहा ने कहा, मुझे रिकॉर्ड में मृत दिखा दिया गया, जबकि मैं खुद अपने पैरों पर खड़ा हूं…..
सज्जन चौधरी, एक अन्य पीड़ित ने कहा, यह गरीब की मौत पर खेला गया खेल है, प्रशासन दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करे,
अब देखना यह है कि जिला प्रशासन इस शर्मनाक गड़बड़ी पर क्या कदम उठाता है या फिर यह मामला भी फाइलों में दफन हो जाएगा…….

