देशमध्यप्रदेशसतना

भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. नंदिता पाठक का चित्रकूट आगमन, प्रेमांशु सिंह ने किया आत्मीय स्वागत…..

चित्रकूट। भगवान श्रीराम की तपोभूमि चित्रकूट में भाजपा की नवनियुक्त प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. नंदिता पाठक के प्रथम नगर आगमन पर उनका आत्मीय स्वागत किया गया,

परंपरागत गमछा भेंटकर शोधार्थी प्रेमांशु सिंह (राजनीति विज्ञान विभाग, बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय, भोपाल) ने अभिनंदन किया।

डॉ. पाठक ने इस अवसर पर “One Nation, One Election” विषय पर प्रेमांशु सिंह के साथ सार्थक चर्चा की, उन्होंने कहा कि एक राष्ट्र, एक चुनाव जैसी पहल से लोकतांत्रिक प्रक्रिया अधिक पारदर्शी और प्रभावी बनेगी, प्रेमांशु सिंह ने डॉ. पाठक को भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभालने पर शुभकामनाएं दीं और कहा कि उनके मार्गदर्शन से संगठन को नई दिशा और ऊर्जा मिलेगी,

प्रेमांशु ने अपने साथियो क़े साथ दीनदयाल शोध संस्थान, पहुंच भारत रत्न नानाजी देशमुख की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। उन्होंने कहा कि नानाजी देशमुख ने युवाओं को राष्ट्रनिर्माण की धारा से जोड़ने में जो योगदान दिया, वह सदैव प्रेरणास्रोत रहेगा।

वही डॉ. पाठक के आगमन से चित्रकूट में उत्साह और गर्व का माहौल रहा।

Related Articles

Back to top button