चित्रकूट में दीपोत्सव मेले की रौनक: लाखों श्रद्धालु उमड़े, सुरक्षा में 1200 जवान तैनात….
आदित्य मिश्रा/कोठी।

धर्मनगरी चित्रकूट में शनिवार से शुरू हुए पांच दिवसीय दीपोत्सव मेले में भक्ति और उत्साह का अनोखा संगम देखने को मिल रहा है। देश के कोने-कोने से लाखों श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा और सुविधाओं के पुख्ता इंतजाम किए हैं।

मेला क्षेत्र में 1200 से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। इनमें भोपाल मुख्यालय से भेजे गए 1000 जवानों के साथ जिले के 250 से ज्यादा पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। सुरक्षा की कमान 1 एडिशनल एसपी, 7 डीएसपी और 28 थाना प्रभारियों के जिम्मे है। पूरा मेला क्षेत्र 11 जोन में विभाजित किया गया है, जहां प्रत्येक जोन में एक कार्यपालिक मजिस्ट्रेट तैनात हैं ताकि हर स्थिति पर तुरंत कार्रवाई हो सके।

श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मंदाकिनी घाटों पर SDRF टीम और वनरक्षक लगातार तैनात हैं। किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए मेला क्षेत्र की डिजिटल निगरानी की जा रही है, जिससे हर गतिविधि पर रियल टाइम नजर रखी जा सके।
बिजली सुरक्षा को लेकर इस बार विशेष कदम उठाया गया है। श्री कामदगिरी परिक्रमा पथ के 230 बिजली खंभों पर प्लास्टिक कवर लगाए गए हैं, ताकि बंदरों द्वारा केबल काटे जाने से करंट फैलने की आशंका न रहे।
मेले के दौरान निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए 49 कर्मचारियों की टीम चौबीसों घंटे ड्यूटी पर रहेगी। क्षेत्र को सेक्टरों में बांटकर हर सेक्टर में कर्मचारियों की निगरानी व्यवस्था की गई है।
भक्ति, आस्था और सुरक्षा के संगम के इस दीपोत्सव में चित्रकूट एक बार फिर दिव्य प्रकाश से आलोकित हो उठा है।


