देशमध्यप्रदेशसतना

सतना क्रिकेट को नई उड़ान: हर विधानसभा में बनेगी टीम,DCA बैठक में हुआ बड़ा फैसला….

सांसद गणेश सिंह की मौजूदगी में DCA की बैठक।

सतना। जिला क्रिकेट एसोसिएशन (DCA) की महत्वपूर्ण बैठक रविवार को अध्यक्ष विकल्प सिंह के निवास पर संपन्न हुई। बैठक में सांसद गणेश सिंह, उपाध्यक्ष प्रमोद शर्मा, सचिव राजेश कैला, कोषाध्यक्ष विराग जैन, सह-सचिव अभिनव भट्ट, सहित वरिष्ठ क्रिकेटर रतन श्रीवास्तव, ललित खुराना, साकेत गौतम, गिरीश शाह, राजेश मिश्रा, उमेश तिवारी, प्रतुल दुबे, मेहुल सिंह, निखिल चौफिन, एडगर चौफिन, ऋषव सिंह, अंकित शर्मा, अनंत श्रीवास्तव समेत अनेक खिलाड़ी मौजूद रहे।

बैठक में जिले में क्रिकेट के पुनर्गठन और खिलाड़ियों को बेहतर अवसर देने पर विस्तृत चर्चा हुई। युवा अध्यक्ष विकल्प सिंह ने कहा कि सतना में क्रिकेट प्रतिभा की कोई कमी नहीं, बस दिशा और सुविधाओं की जरूरत है। उन्होंने घोषणा की कि सतना लोकसभा के सातों विधानसभा क्षेत्रों में क्रिकेट टीमों का गठन किया जाएगा, जिनके बीच प्रतियोगिताएं आयोजित कर योग्य खिलाड़ियों को राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर खेलने का मौका दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि कई खिलाड़ी सुविधाओं के अभाव में अन्य जिलों से खेल रहे हैं, जिन्हें अब सतना में सम्मानजनक मंच देकर वापस बुलाया जाएगा। हमारा लक्ष्य है कि सतना से भी खिलाड़ी रणजी ट्रॉफी, आईपीएल और राष्ट्रीय स्तर पर खेलें और जिले का नाम रोशन करें,

अपने अनुभव साझा करते हुए उन्होंने बताया कि विद्यालयीन दिनों में वे मध्यप्रदेश अंडर-14 व अंडर-16 टीमों और इंदौर डिवीजन का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि क्रिकेट उनके लिए केवल खेल नहीं, जीवन का हिस्सा है, और अब इसे प्रशासनिक जिम्मेदारी के साथ नई ऊँचाई पर ले जाना उनका संकल्प है।

वरिष्ठ खिलाड़ियों ने कहा कि सतना के खिलाड़ी एक दिन प्रदेश ही नहीं, देश और विदेश में भी जिले का गौरव बढ़ाएंगे। सभी ने एक स्वर में कहा कि वे युवा अध्यक्ष के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करेंगे।

बैठक के अंत में खिलाड़ियों के विकास, प्रशिक्षण केंद्रों की स्थापना और आगामी टूर्नामेंट की रूपरेखा पर सहमति बनी। जल्द ही अगली बैठक में सतना क्रिकेट के भविष्य से जुड़े बड़े निर्णय लिए जाने की घोषणा की गई।

Related Articles

Back to top button