अपराध नियंत्रण व दक्षता पर जोर: नवागत एसपी अवधेश प्रताप सिंह ने की थाना प्रभारियों की बैठक….
अमित मिश्रा, मैहर/सतना।

मैहर। जिले के नवागत पुलिस अधीक्षक श्री अवधेश प्रताप सिंह ने पदभार ग्रहण करते ही कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने की दिशा में कदम बढ़ा दिए हैं। इसी क्रम में उन्होंने पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभागार में जिले के सभी थाना व चौकी प्रभारियों की बैठक ली।

बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. चंचल नागर, नगर पुलिस अधीक्षक महेन्द्र सिंह चौहान, एसडीओपी अमरपाटन ख्याति मिश्रा सहित सभी थाना व चौकी प्रभारी मौजूद रहे। बैठक के दौरान एसपी ने अधिकारियों से परिचय प्राप्त किया और उनके थाना क्षेत्रों की स्थिति, अपराधों की प्रकृति एवं हालात पर विस्तार से चर्चा की।
आगामी त्यौहारों और नवरात्रि मेले को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरती जाए और चौक-चौराहों पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित की जाए।
एसपी अवधेश प्रताप सिंह ने अपराध नियंत्रण और लंबित प्रकरणों के त्वरित निराकरण पर जोर दिया। उन्होंने थाना प्रभारियों से कहा कि आमजन को न्याय दिलाना पुलिस की पहली जिम्मेदारी है और इसमें किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
बैठक का मुख्य उद्देश्य पुलिस कार्यप्रणाली को और अधिक प्रभावी एवं पारदर्शी बनाना रहा। नवागत एसपी ने स्पष्ट किया कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने में लापरवाह अधिकारी और कर्मचारी कतई बख्शे नहीं जाएंगे।
बैठक में यह भी तय हुआ कि त्योहारों के दौरान संवेदनशील स्थानों पर विशेष गश्त की जाएगी ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को समय रहते रोका जा सके।