मध्यप्रदेशसतना

स्व. श्रीनिवास तिवारी की जयंती पर कांग्रेस नेत्री रश्मि सिंह के नेतृत्व में सेवा कार्य……

रीवा। मध्यप्रदेश विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष स्व. श्रीनिवास तिवारी की जयंती पर कांग्रेस परिवार ने सेवा भाव के साथ कार्यक्रम आयोजित किया। डॉक्टर रश्मि सिंह के नेतृत्व में ऊंचेहरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों को फल वितरित किए गए। इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष एड. लालबहादुर सिंह, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष हरीश ताम्रकार, अतुल गौतम, आदित्य प्रताप सिंह सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

कार्यक्रम का उद्देश्य समाजसेवा और मानवीय संवेदनाओं को सशक्त बनाना था। मरीजों व परिजनों ने इस सेवा कार्य की सराहना की। कार्यकर्ताओं ने कहा कि स्व. श्रीनिवास तिवारी जी की राजनीति हमेशा जनहित पर केंद्रित रही है और उनके आदर्शों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया गया है।

जयंती के अवसर पर आयोजित इस सेवा कार्य ने समाज में सकारात्मक संदेश दिया और तिवारी जी के योगदान को स्मरण कराया।

Related Articles

Back to top button