मध्यप्रदेशसतना

प्रशासक मनोज गोनकर की मेहरबानी से निलंबित प्रबंधक बहाल…..

अमित मिश्रा/सतना।

सतना।  प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति बरती के प्रबंधक को खाद की कालाबाजारी और घर में बड़ी मात्रा में खाद रखे पाए जाने के मामले में गत 26 अगस्त को निलंबित किया गया था। लेकिन महज एक सप्ताह के भीतर ही अधिकारियों की मेहरबानी से उसका निलंबन बहाल कर दिया गया। इस फैसले ने किसानों और स्थानीय लोगों के बीच सवालिया निशान खड़ा कर दिया है। जानकारी के अनुसार जांच अधिकारी की प्रारंभिक रिपोर्ट में समिति प्रबंधक के विरुद्ध गंभीर आरोप सामने आए थे।

यह था मामला–
किसानों को मिलने वाले खाद का वितरण नियम विरुद्ध पाया गया और कई बोरी खाद समिति परिसर के बजाय प्रबंधक के घर में मिली। इसके बाद संयुक्त आयुक्त रीवा संभाग के आदेश पर प्रबंधक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया था। लेकिन आश्चर्य की बात यह रही कि निलंबन के सात दिन बाद ही प्रशासक मनोज गोनकर द्वारा प्रबंधक पुष्पराज अग्निहोत्री को बहाल कर दिया गया। स्थानीय किसान संगठन और ग्रामीणों का कहना है कि यह बहाली “सेटिंग और जमा-खर्च” का नतीजा है। किसानों ने आरोप लगाया कि अधिकारियों और प्रबंधक के बीच सांठगांठ से निलंबन को सिर्फ औपचारिकता बनाकर रख दिया गया।

Related Articles

Back to top button