अपराधियों में नहीं पुलिस का डर! कोठी थाना क्षेत्र में बढ़ रही वारदातें…..
आदित्य मिश्रा/कोठी।

सतना। कोठी थाना क्षेत्र में बीते दिनों से लगातार अपराध की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। हालात यह हैं कि शिकायत दर्ज होने के बावजूद भी आरोपी खुलेआम पीड़ितों को धमकियां दे रहे हैं। इससे स्थानीय लोगों में भय और असुरक्षा का माहौल बन गया है।
पीड़ित प्रेमलाल दिनकर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह अपने परिजनों, बहन और बेटियों के साथ गणपति विसर्जन कार्यक्रम में जा रहे थे। इसी दौरान मोहल्ले के कुछ युवकों ने महिलाओं के साथ उपद्रव करने की कोशिश की। जब इसका विरोध किया गया तो आरोपियों ने उन पर हमला बोल दिया और चाकू से वार कर घायल कर दिया।
इस मामले में शिवम चौधरी, विक्रम वर्मा और निलेश चौधरी, निवासी छोटी मनकहरी थाना कोठी के खिलाफ मारपीट और धमकी देने के आरोप लगाए गए हैं। पीड़ित पक्ष का कहना है कि थाने में शिकायत FIR दर्ज कराने के बाद भी अब तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं हुई, उल्टे आरोपी लगातार उन्हें जान से मारने की धमकियां दे रहे हैं।
पीड़ित परिजन मांग कर रहे हैं कि पुलिस तुरंत सख्त कार्रवाई कर अपराधियों पर लगाम लगाए, ताकि आमजन सुरक्षित महसूस कर सकें।