नागौद में कांग्रेस का प्रदर्शन, किसानों के पक्ष में डॉ. रश्मि सिंह ने उठाई आवाज…..

नागौद। मार्कफेड गोदाम में यूरिया खाद की किल्लत और किसानों के विरुद्ध दर्ज एफआईआर के विरोध में नागौद विधानसभा की डॉ. रश्मि सिंह ने ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के साथ जोरदार प्रदर्शन किया। हाल ही में खाद की अव्यवस्था से नाराज किसानों ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर धरना-चक्काजाम किया था, जिसके बाद पुलिस ने 150 अज्ञात किसानों पर मामला दर्ज कर लिया था। इसी कार्रवाई और खाद की समस्या को लेकर कांग्रेस ने मोर्चा खोला।
प्रदर्शन के दौरान डॉ. रश्मि सिंह ने एसडीएम जीतेंद्र वर्मा को ज्ञापन सौंपते हुए किसानों के विरुद्ध दर्ज प्राथमिकी निरस्त करने और खाद वितरण पारदर्शी ढंग से कराने की मांग की। उन्होंने धूप में लाइन में खड़े किसानों के लिए टेंट और पेयजल की तत्काल व्यवस्था की आवश्यकता बताई, जिस पर एसडीएम ने कार्रवाई के निर्देश दिए।
कांग्रेस नेताओं ने खाद लेने आए किसानों से अभद्र भाषा बोलने वाले पुलिसकर्मियों पर भी कड़ी आपत्ति जताई और उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इस पर एसडीओपी रघु केसरी ने कहा कि यदि वीडियो उपलब्ध कराया गया तो दोषी पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्रवाई होगी।
विरोध में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष एड. रमाकांत मिश्र, वीरेंद्र सिंह छोटे, फिरोज आलम, अखिलेश सिंह, मुख़्तायार अहमद बच्चा, अंकित सिंह, जगलाल पटेल, दीपक शर्मा, अजय प्रजापति, दुर्गेश द्विवेदी सहित बड़ी संख्या में किसान और कांग्रेसजन मौजूद रहे।