आयुष्मान हॉस्पिटल के बाहर अवैध पार्किंग से बिगड़ा यातायात, लोग हो रहे परेशान……
अमित मिश्रा/सतना।

सतना। सर्किट हाउस के पास संचालित आयुष्मान हॉस्पिटल के सामने अवैध पार्किंग की समस्या ने क्षेत्रीय लोगों का जीना दुश्वार कर दिया है। अस्पताल के मरीजों के परिजन मुख्य मार्ग पर ही सैकड़ों वाहन खड़े कर देते हैं, जिससे आवागमन लगातार प्रभावित हो रहा है। अस्पताल प्रशासन और यातायात विभाग की लापरवाही इस समस्या को और गंभीर बना रही है।

प्रतिदिन अस्पताल में सैकड़ों मरीज और उनके परिजन इलाज के लिए पहुंचते हैं। अस्पताल के अंदर पार्किंग की पर्याप्त व्यवस्था न होने और वहां वसूली जाने वाले पार्किंग शुल्क से बचने के लिए लोग अपनी गाड़ियां बाहर सड़क पर ही खड़ी कर देते हैं। परिणामस्वरूप मुख्य मार्ग घंटों तक जाम की स्थिति में रहता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस वजह से वे अपने घरों से वाहन तक नहीं निकाल पा रहे हैं और जरूरी कामों पर भी असर पड़ रहा है।
क्षेत्रवासियों का आरोप है कि प्रशासन की ओर से बार-बार शिकायतों के बावजूद न तो अस्पताल प्रबंधन कोई ठोस कदम उठा रहा है और न ही यातायात विभाग। जहां अन्य जगहों पर वाहन चेकिंग और चालानी कार्रवाई जोरों पर रहती है, वहीं इस समस्या से आंख मूंद ली जाती है। लोग सवाल उठा रहे हैं कि आखिर किसकी अनुमति से मुख्य मार्ग को अस्पताल की पार्किंग बना दिया गया है।
स्थानीय लोगों ने यह भी आरोप लगाया कि अस्पताल प्रबंधन पार्किंग के नाम पर जबरन वसूली करता है। अंदर बने पार्किंग स्थल में भारी शुल्क मांगा जाता है, जिसके चलते परिजन बाहर वाहन खड़े करना ही उचित समझते हैं। मजबूरी में मरीजों के साथ आने वाले लोग सड़क पर गाड़ियां छोड़ देते हैं, जिससे यातायात व्यवस्था चरमरा जाती है।
क्षेत्रीय नागरिकों का कहना है कि उनके लिए यह समस्या अब असहनीय हो चुकी है। सीसी रोड का निर्माण लोगों की सुविधा के लिए किया गया था, लेकिन अवैध पार्किंग के कारण वहां से एक वाहन का निकलना भी मुश्किल हो गया है। लोगों ने प्रशासन और यातायात विभाग से मांग की है कि तुरंत प्रभाव से कार्रवाई की जाए, अवैध पार्किंग को रोका जाए और अस्पताल प्रबंधन को मरीजों और परिजनों की सुविधानुसार उचित व निःशुल्क पार्किंग उपलब्ध कराई जाए।
यदि समय रहते समाधान नहीं किया गया तो लोगों का आक्रोश उबाल पर पहुंच सकता है और अस्पताल प्रशासन व यातायात विभाग की लापरवाही बड़े विवाद का कारण बन सकती है।
आयुष्मान अस्पताल प्रबंधन ने कहा फोन करने के बाद भी प्रशासन नहीं करता कोई कार्यवाही।
सर्किट हाउस खजुरीटोला में खेरमाई रोड स्थित आयुष्मान अस्पताल के बाहर अव्यवस्थित पार्किंग से लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। अस्पताल के सामने सड़क पर गाड़ियां खड़ी होने से यातायात अवरुद्ध हो जाता है। यात्रियों एवं स्थानीय लोगों का कहना है कि अस्पताल में अंदरूनी पार्किंग होने के बावजूद मुख्य गेट पर कोई सिक्योरिटी गार्ड नहीं रहता, जिससे मरीजों के परिजन मनमाने तरीके से बीच सड़क पर वाहन खड़े कर देते हैं।
लोगों ने कई बार यातायात पुलिस और नगर निगम को सूचना दी, लेकिन न तो मौके पर अधिकारी पहुंचे और न ही कोई ठोस कार्रवाई हुई। वहीं अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि वे बार-बार परिजनों को मना करते हैं, लेकिन लोग नहीं मानते। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि कई बार यातायात विभाग और नगर प्रशासन को फोन किया गया, परंतु कार्रवाई न होने से समस्या जस की तस बनी हुई है।