देशमध्यप्रदेशसतना

शादी का झांसा देकर युवती को मौत की ओर धकेला, चार महीने बाद प्रेमी गिरफ्तार युवाओं के लिए सबक……


सतना। रिश्तों में झूठ और छल किसी का जीवन तबाह कर सकता है। ऐसा ही एक मामला सामने आया, जहां शादी से इनकार के चलते युवती ने जहर खाकर अपनी जान दे दी। पुलिस ने चार महीने बाद आरोपी प्रेमी प्रदीप पासवान उर्फ पिंटू उर्फ लाला को सिविल लाइन स्थित मास्टर प्लान क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है।

मूलतः सभापुर थाना क्षेत्र की रहने वाली 22 वर्षीय ताराबाई ने 10 अप्रैल को अपने कमरे में जहर खाकर आत्महत्या कर ली थी। जांच के दौरान पुलिस को उसकी किताब से सुसाइड नोट मिला। उसमें लिखा था कि प्रेमी प्रदीप ने शादी का झांसा देकर उसके साथ संबंध बनाए और बाद में शादी से साफ इंकार कर दिया। धोखे से टूटी ताराबाई मानसिक दबाव में आकर जिंदगी खत्म करने पर मजबूर हो गई।

सुसाइड नोट के आधार पर आरोपी पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज हुआ, लेकिन वह फरार हो गया था। बीती रात गुप्त सूचना पर पुलिस ने उसे दबोच लिया और कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया।

यह घटना सिर्फ एक आपराधिक मामला नहीं बल्कि युवाओं के लिए गंभीर चेतावनी है। रिश्ते विश्वास और जिम्मेदारी पर टिके होते हैं, झूठे वादे किसी की जिंदगी निगल सकते हैं। आज भी वक्त है, युवक-युवतियां अपनी आदतों में सुधार लाएं, सोच-समझकर रिश्तों को निभाएं और भावनाओं से खिलवाड़ करने से बचें।


रिश्तों को भावनाओं का खेल न समझें। अस्थायी आकर्षण या झूठे वादे किसी की जिंदगी छीन सकते हैं। ईमानदारी, जिम्मेदारी और सच्चाई ही स्वस्थ संबंधों की नींव है।


Related Articles

Back to top button