देशमध्यप्रदेशसतना

8 अगस्त से लापता अर्चना तिवारी को जीआरपी पुलिस ने किया बरामद, नेपाल बॉर्डर से मिली सफलता…..


भोपाल। जीआरपी पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए 8 अगस्त से लापता अर्चना तिवारी को सुरक्षित बरामद कर लिया है। जानकारी के अनुसार, अर्चना तिवारी को उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में नेपाल बॉर्डर के पास से खोज निकाला गया।

थाना जीआरपी रानी कमलापति में दर्ज गुमशुदगी के मामले में लगातार जांच कर रही टीम ने कई सुरागों के आधार पर तलाशी अभियान चलाया। आखिरकार जीआरपी पुलिस को सफलता मिली और अर्चना को सुरक्षित अपने कब्जे में ले लिया गया।

रेल एसपी राहुल लोढ़ा ने पुष्टि की है कि बरामदगी के बाद पुलिस टीम अर्चना तिवारी को लेकर भोपाल के लिए रवाना हो चुकी है। संभावना जताई जा रही है कि अर्चना बुधवार तक भोपाल पहुंच जाएंगी।

सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए लगातार ट्रैकिंग और सुराग जुटाने का काम किया। वहीं, अर्चना तिवारी के परिजनों को भी इस संबंध में सूचना दे दी गई है। परिवारजन पुलिस की इस सफलता से राहत की सांस ले रहे हैं।

Related Articles

Back to top button