सतना के सीए खिलाड़ी उदयपुर में दिखाएंगे जीत का जज़्बा…..

सतना। इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स की उदयपुर शाखा के आयोजन में 15 अगस्त से शुरू होने वाले तीन दिवसीय सीआईआरसी इनडोर स्पोर्ट्स टूर्नामेंट में सतना की दमदार टीम आज विजय संकल्प के साथ रवाना हुई। टूर्नामेंट में टेबल टेनिस और बैडमिंटन की प्रतियोगिताएं होंगी, जिसमें मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, झारखंड और राजस्थान की शाखाओं के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।
सतना शाखा के चेयरमैन सीए विराम जैन के नेतृत्व में टेबल टेनिस वर्ग में सीए विराम जैन, सीए प्रशांत नायक और सीए रितु नायक सिंगल्स, डबल्स और मिक्स्ड डबल्स में मुकाबला करेंगे। बैडमिंटन में सीए महान गुप्ता, सीए रमेश गुप्ता, सीए वीर विक्रम सिंह और सीए रामदास राजपाल सिंगल्स व डबल्स में चुनौती पेश करेंगे।
टीम को सतना जिला शाखा के उपाध्यक्ष सीए संजय अग्रवाल, सचिव सीए रवि अग्रवाल, कोषाध्यक्ष सीए अभिषेक कामदार सहित वरिष्ठ सीए सदस्यों ने अनुशासन, जुनून और खेल भावना के साथ मैदान में उतरने तथा जिले का नाम रोशन करने की शुभकामनाएं दीं। सतना के खिलाड़ी अब उदयपुर में जीत का जज़्बा दिखाने को तैयार हैं।