मध्यप्रदेशसतना

युवा दिवस पर सतना के युवाओं की पहल, सड़कों में भरे जानलेवा गड्ढे, दिया जिम्मेदारी का संदेश…..

सतना। युवा दिवस के अवसर पर शहर के कुछ युवाओं ने जिम्मेदारी और जागरूकता का सन्देश हुए सर्किट हाउस चौराहे से स्टेशन मार्ग को जोड़ने वाली सड़क पर बने जानलेवा गड्ढे को स्वयं भर दिया।

बरसात के कारण सड़क पर बने इस गड्ढे से आए दिन वाहन चालक दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे थे, मगर नगर निगम और जिम्मेदार विभागों ने इस पर कोई विशेष ध्यान नहीं दिया।

हालांकि सीवर लाइन के काम की वजह से शहर की कई सड़कें खुदी पड़ी हैं और मरम्मत में लापरवाही साफ झलक रही है। निगम के जिम्मेदार अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की उदासीनता से परेशान जनता को इन खराब सड़कों पर चलना मुश्किल हो गया है।

ऐसे माहौल में युवाओं का यह कदम न केवल राहत देने वाला है बल्कि प्रेरणादायक भी है। उन्होंने यह संदेश दिया कि हर काम के लिए शासन और प्रशासन पर निर्भर रहना जरूरी नहीं है। अगर हम सभी अपने मोहल्ले, गली या रास्ते में मौजूद छोटी-छोटी समस्याओं को देखने और हल करने में थोड़ा वक्त और श्रम लगाएं, तो बड़ी मुश्किलों से बचा जा सकता है।

युवा दिवस पर किया गया यह कार्य न केवल दुर्घटनाओं को रोकने में सहायक होगा, बल्कि शहरवासियों में जागरूकता और जिम्मेदारी की भावना भी जगाएगा। आगे यह पहल आने वाली पीढ़ी के लिए अनुकरणीय उदाहरण भी बन सकती है।

Related Articles

Back to top button