देशमध्यप्रदेशसतना

कानपुर डबल मर्डर का सतना कनेक्शन: होटल में आरोपी ने फांसी लगाकर दी जान…..

अमित मिश्रा/सतना।

सतना। उत्तर प्रदेश के बहुचर्चित कानपुर डबल मर्डर केस का लिंक सतना से जुड़ गया है। सोमवार दोपहर शहर के सेमरिया चौक स्थित सिद्धांत होटल के कमरा नंबर 27 में कानपुर हत्याकांड का आरोपी आकाश विश्वकर्मा (30) फंदे पर लटका मिला।

उसके पास से बरामद सुसाइड नोट में लिखा था, दो लोगों को मारकर आया हूं, दोनों मुझे ब्लैकमेल कर रहे थे, मैं अपनी इच्छा से मर रहा हूं।

कोलगवां थाना पुलिस के अनुसार, आकाश ने शनिवार को होटल में चेक-इन किया था। रविवार शाम चेक-आउट कर एक घंटे बाद वापस आया, ट्रेन छूटने की बात कहकर फिर से वही कमरा बुक कर लिया। करीब 12 घंटे तक कमरे से कोई जवाब न मिलने पर होटल स्टाफ ने पुलिस को सूचना दी। दरवाजा खोलने पर युवक पर्दे के सहारे बने फंदे पर लटका मिला।

कानपुर पुलिस से संपर्क करने पर पता चला कि आकाश 9 अगस्त को हनुमंत विहार थाना क्षेत्र में हुए किन्नर काजल (25) और उसके 12 वर्षीय भाई देव की हत्या का मुख्य आरोपी था। दोनों के सड़े-गले शव एक किराए के कमरे में मिले थे, काजल का शव बेड के अंदर और देव का बाहर। जांच में प्रेम प्रसंग और ब्लैकमेलिंग की कहानी सामने आई थी।

सतना पुलिस होटल के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, ताकि पता चल सके कि यहां उसका कोई सहयोगी आया था या नहीं। तीन दिन की फुटेज की जांच की जा रही है।

एसपी आशुतोष गुप्ता ने बताया कि मृतक के पास से आधार कार्ड मिला है, जिससे उसके घर का पता लगाया गया। कानपुर पुलिस के अनुसार, इस केस में तीन आरोपी, आकाश, आलोक उर्फ गोलू और हेमराज, फरार थे।

अगर आप चाहें तो मैं इस खबर का क्राइम-थ्रिलर अंदाज वाला संक्षिप्त वर्ज़न भी तैयार कर सकता हूं, जिससे यह और असरदार लगे।

Related Articles

Back to top button