एमडी साहब! एक नजर इधर भी घुमाइए… खरवाही-चोरहटा में घोटाले की परतें खुलने की मांग……

वेयरहाउस शाखा प्रबंधक पर सरकारी अनाज के बंदरबांट का आरोप, जांच की मांग तेज,

सतना। प्रदेश भर में भ्रष्टाचार पर लगाम कसने की कोशिशें जारी हैं, लेकिन मैहर वेयरहाउसिंग शाखा के भीतर चल रही अनियमितताओं पर अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो सकी है। यहां के शाखा प्रबंधक अनिल द्विवेदी पर गरीबों के हिस्से के सरकारी अनाज को बंदरबांट कर निजी तिजोरी भरने के गंभीर आरोप लगे हैं। मांग की जा रही है कि इस पूरे मामले की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) से जांच कराई जाए।
इस तरह से गड़बड़झाला…
खास तौर पर खरवाही और उचेहरा वेयरहाउस में भारी मात्रा में गड़बड़ी सामने आई है। वर्ष 2020-21 और 2021-22 में दोनों स्थानों पर गेहूं का भंडारण किया गया था। आरोप है कि खरवाही में 56 हजार क्विंटल और उचेहरा में 7 हजार क्विंटल गेहूं को खराब (सड़ा हुआ) घोषित कर दिया गया। जानकारों का कहना है कि अगर उस समय के फिजिकल वेरिफिकेशन रिपोर्ट, स्टॉक रजिस्टर और बाद में हुए स्टॉक लेखे-जोखे की जांच की जाए तो करोड़ों रुपए का गबन सामने आएगा।
रिकार्डो में हेरा-फेरी…
फर्जीवाड़े को छिपाने के लिए रिकॉर्ड में हेराफेरी की गई है। कई बार स्टॉक पूरा दिखाया गया, लेकिन बाद में उसी स्टॉक को सड़ा बता दिया गया। सवाल यह भी उठ रहे हैं कि इस पूरे मामले में विभाग के अधिकारियों की भूमिका क्या रही? किस स्तर पर आंख मूंदकर रिपोर्टों को स्वीकार किया गया?
एमडी,EOW में करेंगे शिकायत….
सतना के निवासी मोहन कुमार ने कहां कि एमपी स्टेट वेयरहाउसिंग एंड लॉजिस्टिक कॉर्पोरेशन के प्रबंध संचालक से इा मामले की शिकायत कर जांच की मांग की जाएगी। इसके साथ ही सरकारी धन का दुरुपयोग हुआ है,इसलिए आर्थिक अपराध(EOW) में शिकायत दर्ज करवाकर संबंधित अधिकारी-कर्मचारियों पर कड़ी कार्रवाई करवाने का प्रयास करेंगे।