कार चालक की अमानवीय हरकत: सड़क किनारे बैठे बछड़े पर चढ़ाई कार, CCTV में कैद, गौ सेवकों में आक्रोश……

सतना। कोलगंवा थाना क्षेत्र के बस स्टैंड स्थित सिंधी कैंप मोड़ पर शुक्रवार शाम करीब 5 बजे इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई। एक कार चालक ने लापरवाही और अमानवीयता की हद पार करते हुए सड़क किनारे बैठे एक बछड़े पर कार चढ़ा दी, जिससे बछड़ा गंभीर रूप से घायल हो गया।
यह पूरी घटना मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो सामने आने के बाद गौ सेवकों में भारी आक्रोश है। उन्होंने कार चालक पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
इधर, कोलगंवा थाना पुलिस ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है और कार चालक की पहचान कर कानूनी कार्रवाई की बात कही है। गौ सेवकों का कहना है कि सड़क पर बेसहारा बैठे निरीह जानवरों पर इस तरह की घटनाएं अमानवीयता की पराकाष्ठा हैं, जिस पर प्रशासन को सख्त कदम उठाने की आवश्यकता है।
घायल बछड़े का इलाज स्थानीय गौ सेवकों द्वारा कराया जा रहा है। फिलहाल बछड़े की स्थिति गंभीर बनी हुई है। इस घटना ने शहर में पशु सुरक्षा और लापरवाह वाहन चालकों के खिलाफ कड़े कदम उठाने की जरूरत को फिर से उजागर कर दिया है।