देशमध्यप्रदेशशाहडोल

रंग रोगन का रंगीन घोटाला: 24 लीटर पेंट करने में लगे 443 मजदूर, और उड़ गए लाखों…….

अमित मिश्रा/शहडोल/सतना।

ब्रश चला नहीं, रंग चढ़ा नहीं, बिल पास हो गया!

24 लीटर पेंट में लगी 658 की फौज, कलेक्टर ने दिए कार्यवाही के आदेश…….

शहडोल। मध्यप्रदेश का शहडोल शिक्षा विभाग फिर अजब-गजब कारनामे से सुर्खियों में है। यहां दो स्कूलों में सिर्फ 24 लीटर पेंट लगाने के नाम पर 443 मजदूर और 215 मिस्त्रियों का फर्जी बिल बनाकर 3.38 लाख रुपये उड़ाने का मामला सामने आया है।
मजेदार बात, पेंट हुआ नहीं, मजदूर लगे नहीं, और भुगतान कर दिया गया।

जनपद ब्यौहारी के सकंदी हाईस्कूल में 4 लीटर पेंट के नाम पर 168 मजदूर और 65 मिस्त्री दिखाकर 1,06,984 रुपये खर्च दिखाया गया। वहीं निपानिया स्कूल में 20 लीटर पेंट के नाम पर 275 मजदूर और 150 मिस्त्री लगाकर 2,31,650 रुपये का बिल पास कराया गया। बिल में सुधाकर कंस्ट्रक्शन का नाम है, और मजे की बात, दोनों बिल एक ही तारीख 5 मई 2025 को क्रमांक 240 और 241 पर जारी हुए हैं, जिस पर प्राचार्य और शिक्षा अधिकारी की सरकारी मोहर भी लगी है।

सोशल मीडिया पर बिल वायरल होने पर शिक्षा अधिकारी पी.एस. मरपाची ने अजीब तर्क देते हुए कहा, पुताई के अलावा अन्य काम भी हुए हैं, लेकिन किस काम के लिए हुए, इसका हिसाब गायब है।

अब कलेक्टर डॉ. केदार सिंह ने सकंदी के प्राचार्य सुग्रीव शुक्ला और निपानिया की प्राचार्य राधिका तिवारी पर कार्रवाई कर वसूली के आदेश दे दिए हैं। साथ ही कहा की जिले के अन्य स्कूलों में निर्माण और भुगतान की जांच भी कराई जाएगी।

यह मामला बताता है कि MP में सिर्फ पेंट नहीं, बल्कि घोटाले भी लेयर बाय लेयर किए जाते हैं, वह भी बिना ब्रश चलाए…….

Related Articles

Back to top button