देशमध्यप्रदेशसतना

तेज आंधी में टूटे बिजली के तार बने मौत का कारण, शौच को निकली बुजुर्ग महिला की करंट से मौत…..


रविवार सुबह सतना जिले के पोड़ी चौकी अंतर्गत नंदहा गांव में करंट लगने से 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला की दर्दनाक मौत हो गई। मृतका की पहचान वार्ड क्रमांक 5 निवासी जुगीबाई पटेल के रूप में हुई है, जो सुबह 6 बजे शौच के लिए घर से निकली थीं।

शनिवार शाम आई तेज हवाओं और आंधी-तूफान से इलाके में कई जगह बिजली के पोल और तार क्षतिग्रस्त हो गए थे। इसी दौरान जुगीबाई 11 केवी की टूटी तार के संपर्क में आ गईं। करंट इतना तेज था कि महिला की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही पोड़ी चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और बिजली विभाग को जानकारी दी। अधिकारियों ने तत्क्षण बिजली आपूर्ति बंद कराई और ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी। घटना के बाद पूरे गांव में शोक की लहर है और ग्रामीणों में बिजली विभाग की लापरवाही को लेकर गहरा आक्रोश है।

ग्रामीणों का कहना है कि विभाग ने तूफान के बाद क्षतिग्रस्त तारों को लेकर कोई सावधानी नहीं बरती, जिससे यह दुखद हादसा हुआ। ग्रामीणों ने जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

Related Articles

Back to top button