बीजेपी ने लोकसभा चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी है ऐसे में चुनाव के पहले भाजपा के दिग्गज नेताओं के दौरे शुरू हो रहे है। इसी कड़ी में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मध्य प्रदेश आ रहे है। मिली जानकारी के मुताबिक, आगामी लोकसभा चुनाव के पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 25 फरवरी को मध्य प्रदेश के एकदिवसीय प्रवास पर रहेंगे, यहां शाह चुनाव की रणनीति पर चर्चा करेंगे। वे ग्वालियर, खजुराहो और भोपाल जाएंगे। जहां क्लस्टर की चारों लोकसभा को लेकर बैठक करेंगे।
भाजपा से मिली जानकारी के अनुसार अमित शाह ग्वालियर, खजुराहो और भोपाल के दौरे पर रहेंगे। वे सुबह ग्वालियर-चंबल क्लस्टर के चारों क्षेत्र ग्वालियर, मुरैना, भिंड और गुना की प्रबंध समिति की बैठक में शामिल होंगे।
इसके बाद दोपहर को खजुराहो में आम सभा को संबोधित करेंगे, इसमें 2293 बूथों की 11 सदस्यीय समितियों के 25223 कार्यकर्ता शामिल होंगे। फिर अमित शाह लोकसभा के बूथ समिति सम्मेलन में शामिल होंगे। इसके बाद अमित शाह शाम को मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में प्रबुद्धजन सम्मेलन में हिस्सा लेंगे, भोपाल में वे तीन लाभार्थी परिवारों से संपर्क करेंगे।