जबलपुर।।जबलपुर पुलिस (Jabalpur Police) ने दीपावली त्यौहार के दौरान जुआ खेल रहें 101 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की यह कार्यवाही बीते 48 घंटे के दौरान हुई है इस दौरान पुलिस ने जुआरियों से एक लाख रुपए बरामद किए हैं। दरससल जबलपुर एस.पी सिद्धार्थ बहुगुणा ने निर्देश दिए थे कि दीपावली पर्व पर किसी भी तरह का जुआ संचालित ना हो जिस को देखते हुए जबलपुर शहर की पुलिस जुआरियों के पीछे लगी हुई थी इस दौरान आधा दर्जन थाना पुलिस ने जुआरियों पर कार्यवाही करते हुए 101 जुआरियों को गिरफ्तार किया है।
विजय नगर थाना प्रभारी संदीपिका ठाकुर ने बताया कि बीती रात मुखबिर से सूचना मिली कि शक्ति भोग चौक के पास स्ट्रीट लाईट के नीचे जुआरी जुआ खेल रहे है। सूचना पर पुलिस ने दबिश दी तो वंहा से विनय भुर्रक निवासी मालगुजार डेयरी के पास विजयनगर, सुरेन्द्र श्रीवास्तव निवासी 90 क्वाटर, दुर्गेश गोटिया निवासी लक्ष्मीपुर बड़ीउखरी, प्रदीप पटैल निवासी एसबीआई कालोनी कोतवाली, अनुज पटैल निवासी संगम कालोनी कोतवाली, शैलेन्द्र मिश्रा निवासी संगम कालोनी, मनीष यादव निवासी 527/बी के आगे कोतवाली, अभिषेक पटैल निवासी शिक्षक कालोनी कोतवाली बताये जुआरियों के पास एवं फड़ से नगद 59 हजार 240 रूपये जप्त करते हुये जुआरियों के विरूद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
इसी तरह बरेला थाना पुलिस ने भी भाट मोहल्ला में स्ट्रीट लाईट के जुआ मन्ना खेल रहे हैं, मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी तो जुआरी ताश पत्तों पर रूपयों की हारजीत का दाव लगाकर जुआ मन्ना खेलते दिखे जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया नाम पता पूछने पर अपना नाम अंकुश वंशकार, अंजीत वंशकार, संतोष चौधरी, शुभम कोल, बेड़ीलाल वंशकार, राहुल भाट सभी निवासी बमबमपुरा बरेला बताये जुआरियों के पास एवं फड़ से ताश के 52 पत्ते एवं नगद 3 हजार 150 रूपये जप्त करते हुये जुआरियों के विरूद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
कोतवाली थाना प्रभारी और उनकी टीम ने बल्देवबाग मऊरानीपुर ट्रांसपोर्ट के पीछे मैदान में जुआरी अलग अलग फड़ बनाकर ताश पत्तों पर रूपयों की हारजीत का दाव लगाकर जुआ मन्ना खेल रहे है। सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई जहां जुआरी स्ट्रीट लाईट के उजाले में ताश पत्तों पर रूपयों की हारजीत का दाव लगाकर जुआ मन्ना खेलते दिखे जो पुलिस केा आता देख भागने का प्रयास किये जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया नाम पता पूछने पर जुआरियों ने अपने नाम क्रमशः मोहित पाण्डे निवासी दीक्षितपुरा मिश्रबंधु कार्यालय के सामने कोतवाली, सूरज ठाकुर उर्फ रवि निवासी दीक्षितपुरा छोटी देवन, सुरेश पाण्डे उर्फ प्रवेश निवासी बल्देवबाग यूिनयन बैंक के पास कोतवाली तथा अर्पित जेैन निवासी सराफा जैन मंदिर के पीछे कोतवाली, अनुपम उर्फ शानू पाण्डे, निवासी बल्देवबाग, अभिषेक यादव निवासी दीक्षितपुरा मिश्रबंधु कार्यालय के सामने कोतवाली, अमित गुप्ता निवासी सब्जी मंडी पड़ाव लार्डगंज, बताये जुआरियों के पास एवं फड़ों से एवं नगद 15 हजार 600 रूपये जप्त करते हुये जुआरियों के विरूद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
थाना प्रभारी अधारताल शैलेष मिश्रा ने बताया क जवाहर नगर में मां शारदा मोबाइल की दुकान के सामने बिजली के खम्बे के नीचे कुछ जुआरी ताश पत्तों पर रूपयों की हारजीत का दाव लगाकर जुआ मन्ना खेल रहे है। सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई जहंा कुछ जुआरी बिजली के खम्बे के नीचे उजाले में ताश पत्तों पर रूपयों की हारजीत का दाव लगाकर जुआ मन्ना खेलते दिखे जो पुलिस केा आता देख भागने का प्रयास किये जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया नाम पता पूछने पर जुआरियों ने अपने नाम क्रमशः राजेश केवट निवासी जवाहर नगर , आकाश गुप्ता निवासी पचमठा मंदिर के पास जयप्रकाश नगर, धीरज सक्सेना निवासी धनी की कुटिया, अनिकेत रजक निवासी कान्हा काम्पलेक्स के पीछे जवाहर नगर, अनिल तिवारी निवासी जेपी नगर, रितेश कुमार साहू निवासी कटरा, दीपक शर्मा निवासी थाना के सामने अधारताल, नीलेश जायसवाल निवासी जवाहर नगर , दिनेश केवट निवासी जवाहर नगर, उमाशंकर केवट निवासी जवाहर नगर, अभिषेक अग्रवाल निवासी जवाहर नगर, संजीव सिंह ठाकुर निवासी विनोवा भावे नगर , नीरज यादव निवासी जवाहर नगर, अखिलेश चंदानंद निवासी न्यूरामनगर अधारताल बताये जुआरियों के पास एवं फड़ से ताश के 52 पत्ते एवं नगद 12 हजार 400 रूपये जप्त करते हुये जुआरियों के विरूद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
थाना प्रभारी बेलबाग प्रियंका केवट ने बताया की रात को सूचना मिली कि तुलसी मोहल्ला बिजली खम्बे के नीचे कुछ जुआरी ताश पत्तों पर रूपयों की हारजीत का दाव लगाकर जुआ मन्ना खेल रहे हैं सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई जहां कुछ जुआरी ताश पत्तों पर रूपयों की हारजीत का दाव लगाकर जुआ मन्ना खेलते दिखे जो पुलिस केा देखकर भागने का प्रयास किये जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया नाम पता पूछने पर सभी ने अपने नाम गोविन्द वंशकार निवासी प्रेमसागर , राजकुमार कोरी निवासी तुलसी मोहल्ला बाई का बगीचा बताये जुआरियों के पास एवं फड़ से ताश के 52 पत्ते एवं नगद 3 हजार 420 रूपये जप्त करते हुये जुआरियों के विरूद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।