मध्यप्रदेशसतना

REWANCHAL ROSHNI SATNA: सीईओ जनपद मझगवां को कलेक्टर ने थमाया निलंबन का नोटिस

सतना।।कलेक्टर अनुराग वर्मा ने समय-सीमा प्रकरणों की बैठक में राशन वितरण, ई-केवाईसी, अमृत सरोवर, संबल के नए आवेदन, गिरदावरी, प्रधानमंत्री शहरी और ग्रामीण आवास योजना की भी समीक्षा की। प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना सहित अन्य योजनाओं में न्यूनतम प्रगति और कमजोर परफॉर्मेंस पर कलेक्टर ने जनपद पंचायत मझगवां

के सीईओ सुलभ पुषाम को निलंबन का नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना में बताया गया कि नगर पालिका मैहर ने अब तक 1648, नगर परिषद चित्रकूट 169, उचेहरा 814, अमरपाटन 374, रामपुर बघेलान 574, कोठी 468, जैतवारा 291, बिरसिंहपुर 625, कोटर 168 तथा नगर परिषद रामनगर में 1351 आवास पूर्ण कर लिए गए हैं।

Related Articles

Back to top button