मध्यप्रदेशसतना

सट्टा कारोबारियों पर मैहर पुलिस का चला चाबुक, सतना के युवको को मैहर में सट्टा खिलाते मैहर पुलिस ने पकड़ा

सतना।। आशुतोष गुप्ता पुलिस अधीक्षक महोदय, सतना के कुशल निर्देशन एवं एस के जैन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय सतना, लोकेश डाबर एसडीओपी मैहर के मार्गदर्शन मे थाना मैहर पुलिस द्वारा सट्टा पर्ची काटने वालों पर की गई कार्यवाही

दिनांक 01.09.22 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि मैहर रेल्वे ओव्हरब्रिज के नीचे एक व्यक्ति अवैध रुप से सट्टा पर्ची काट रहा है मुखबिर सूचना पर थाना मैहर पुलिस द्वारा रेड कार्यवाही की गई तो 01 व्यक्ति ओव्हरब्रिज के नीचे सट्टा पर्ची काटते मिला जो पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पकडा गया नाम पता पूंछने पर अपना नाम लखन आहूजा निवासी कंपनी बाग सतना का होना बताया जिसके पास से 14 नग सट्टा के अंक लिखी हुई सट्टा पर्ची, एक डाट पेन व 710 रु. नगदी जव्त की गई आरोपी का कृत्य धारा 4क सट्टा अधिनियम के तहत दण्डनीय पाये जाने से प्रकरण पंजीवद्ध किया गया।

घटना क्रमांक-02– दिनांक 02.09.22 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि मैहर ओव्हर ब्रिज के नीचे एक व्यक्ति अवैध रुप से सट्टा पर्ची काट रहा है मुखबिर सूचना पर थाना मैहर पुलिस द्वारा रेड कार्यवाही की गई तो 01 व्यक्ति ओव्हरब्रिज के नीचे सट्टा पर्ची काटते मिला जिसने पुलिस से बचकर भागने का प्रयास किया किन्तु घेराबंदी करने पर पकडा गया नाम पता पूंछने पर अपना नाम गोल्डी सचदेव निवासी पंजाबी कालोनी सतना का होना बताया जिसके पास से 05 नग सट्टा के अंक लिखी हुई सट्टा पर्ची, एक डाट पेन व 240 रु. नगदी जव्त की गई आरोपी का कृत्य धारा 4क सट्टा अधिनियम के तहत दण्डनीय पाये जाने से प्रकरण पंजीवद्ध किया गया ।

जव्त मशरुका का विवरणः
दो अलग अगल प्रकरण मे कुल 19 नग सट्टी पर्ची, 02 डाट पेन व नगदी 950 रु.

नाम पता आरोपी-

  1. लखन आहूजा पिता बलराम आहूजा 29 वर्ष निवासी कंपनी बाग सिटी कोतवाली सतना
  2. गोल्डी सचदेव पिता सुनील सचदेव 29 वर्ष निवासी डालीबाब पंजाबी मोहल्ला सिटी कोतवाली सतना

सराहनीय भूमिकाः– अवैध सट्टा की धरपकड मे निरीक्षक संतोष तिवारी थाना प्रभारी मैहर के नेतृत्व मे प्रआर 624 पंकज मिश्रा, 768 नीरज सिंह, संजय तिवारी, शिवम तिवारी की सराहनीय भूमिका रही है ।

Related Articles

Back to top button