Home देश Ganesh Puja: बेंगुलरू के ईदगाह मैदान में गणेश पूजा पर विवाद, कपिल सिब्बल बोले- इससे साम्प्रदायिक तनाव होगा

Ganesh Puja: बेंगुलरू के ईदगाह मैदान में गणेश पूजा पर विवाद, कपिल सिब्बल बोले- इससे साम्प्रदायिक तनाव होगा

6 second read
Comments Off on Ganesh Puja: बेंगुलरू के ईदगाह मैदान में गणेश पूजा पर विवाद, कपिल सिब्बल बोले- इससे साम्प्रदायिक तनाव होगा
0
40

Ganesh Puja: बेंगलुरु के ईदगाह मैदान गणेश पूजा की अनुमति देने पर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। राज्य के वक्फ बोर्ड इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है, जहां मंगलवार को सुनवाई होगी। वक्फ बोर्ड की ओर से वरिष्ठ वकील और कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल पैरवी करेंगे। कपिल सिब्बल का कहना है कि इससे साम्प्रदायिक तनाव फैलेगा। यह पूरा मामला बेंगलुरु के चामराजपेट स्थित ईदगाह मैदान का है। यहां गणेश चतुर्थी उत्सवों को अनुमति देने संबंधी कर्नाटक हाई कोर्ट के फैसले को राज्य के वक्फ बोर्ड ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है।


सुनवाई के लिए तैयार हुआ सुप्रीम कोर्ट, पढ़िए कपिल सिब्बल की दलिलें

वक्फ बोर्ड की ओर से पेश वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने प्रधान न्यायाधीश यूयू ललित की अध्यक्षता वाली पीठ के समक्ष मामले का उल्लेख किया और तत्काल सुनवाई की मांग की। सिब्बल ने कहा कि क्षेत्र में अनावश्यक धार्मिक तनाव पैदा किया जा रहा है। संक्षिप्त सुनवाई के बाद शीर्ष अदालत मामले पर मंगलवार को सुनवाई के लिए तैयार हो गई।

पिछले हफ्ते हाई कोर्ट ने ईदगाह मैदान में गणेशोत्सव की अनुमति प्रदान करते हुए कहा था कि सरकार वहां उत्सव की अनुमति प्रदान कर सकती है। राज्य सरकार ने यथास्थिति बनाए रखने के 25 अगस्त के अंतरिम आदेश को चुनौती देते हुए अपील दाखिल की थी। हाई कोर्ट ने अंतरिम आदेश में संशोधन किया और राज्य सरकार को धार्मिक और सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए मैदान के सीमित अवधि के लिए इस्तेमाल संबंधी आवेदन पर विचार करने और उचित आदेश जारी करने की अनुमति प्रदान कर दी थी।

हिंदू संगठनों बोले- क्यों न मिले गणेश पूजा की अनुमति

इस मामले में हिंदू संगठनों का कहना है कि सार्वजनिक स्थानों पर जुमे की नमाज की अनुमति है, मुहर्रम के जुलूस के लिए सड़कें अवरुद्ध हो रही हैं लेकिन गणेश चतुर्थी मनाए जाने पर आपत्ति है। ईदगाह में नमाज पढ़ी जा सकती है तो गणेश पूजा क्यों नहीं हो सकती।

Load More Related Articles
Comments are closed.

Check Also

निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी को गिफ्ट में मिली 45 करोड़ की बुलेट प्रूफ कार

Share Tweet Send Ravindra Singh Bhati: राजस्थान में विधानसभा चुनाव जीतने के बाद चर्चा में …