Rewanchalroshni Satna:आयुष्मान को लेकर कलेक्टर ने की अधिकारियों की जमकर खिंचाई, बैठक में सोते मिले सिविल सर्जन

सतना।।सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित समय सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक में कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा ने आयुष्मान योजना, सीएम हेल्पलाइन के लंबित प्रकरणों सहित विभागीय कार्यों की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। सीईओ जनपद, सीएमओ नगरीय निकाय सब की लगी क्लास।

● 15 लाख बनाने हैं अब तक बने 7 लाख
● हर जनपद 2 हजार, नगर निगम एक हजार, नगर पालिका मैहर 500 नगर परिषद 400 कार्ड प्रतिदिन बनाने का दिया लक्ष्य।
● एसडीएम लीड लेकर प्रतिदिन समीक्षा करेंगे
टीएल बैठक में सोते मिले सिविल सर्जन*
टी एल की बैठक में जिला अस्पताल की सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा का नंबर आया तो नाम पुकारने पर सिविल सर्जन सोते हुए मिले। कलेक्टर ने पड़ोस में बैठे अधिकारी से कहा जगा दो। सिविल सर्जन की बजाय सीएमएचओ ने बचाव किया और कहा कि सिविल सर्जन पर वर्क लोड ज्यादा है सर। रात में भी ड्यूटी करते हैं इसलिए सो गए।
टीएल बैठक में सीईओ जिला पंचायत डॉ परीक्षित झाड़े,अपर कलेक्टर श्री राजेश शाही सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।