मध्यप्रदेशसतना

मैहर सहारा इंडिया बैंक के आफिस में महिला एजेंट ने उपभोक्ता को चप्पल से पीटा

सतना जिले के मैहर स्थित सहारा बैंक में एक अजीबोगरीब घटना हुई, सहारा बैंक की एक महिला एजेंट की चप्पल से पिटाई करने का वीडियो सामने आया है, जिसमें आधा दर्जन के करीब महिलाएं सहारा बैंक के अंदर घुस कर महिला एजेंट की चप्पलों से पिटाई करते देखी जा रही हैं, जानकारी के मुताबिक एक पुरुष उपभोक्ता सहारा बैंक के ऑफिस गया हुआ था, जहां उसकी महिला एजेंट से बहस हो गई, इस दौरान महिला एजेंट ने उपभोक्ता को चप्पल से पीट दिया, जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, महिला एजेंट होने के कारण पुरुष उपभोक्ता बिना कुछ बोले वहां से चला गया और इस घटना की जानकारी अपने घर में आकर परिजनों को दी जिसके बाद मामला बिगड़ गया और उसके परिवार की आधा दर्जन महिलाएं सहारा बैंक के दफ्तर पहुंच गई और बदले में उस महिला एजेंट की चप्पलों से जमकर धुनाई कर दी, जिसके बाद मामला मैहर थाने पहुंचा

Related Articles

Back to top button