मध्यप्रदेशसतना

मुख्यमंत्री का सतना दौरा दस करोड़ तिहत्तर लाख तिराननवे हजार के विकाश कार्यो का किया शिलान्यास

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज सतना पहुंचे, जहां आदिवासी बाहुल्य गांव दुर्गापुर में हितग्राही सम्मेलन में शिरकत की, इस दौरान उन्होंने बूथ विस्तारकों की बैठक भी ली, वहीं आदिवासी परिवार के घर में भोजन भी किया, आम जन सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने, 10 करोड़ 73 लाख 93 हजार के विकास कार्यों का शिलान्यास भी किया, दिलचस्प बात यह कि इस दौरे के दौरान वे अपने चितपरचित अंदाज में नजर आए, स्थनी ग्रामीणों के बीच लोक गीत में मंजीरा बजाते भी नजर आए। सीएम शिवराज सिंह चौहान आज सतना के दुर्गापुर गांव में पहुंच कर सबसे पहले स्थनी ग्रामीणों से मुलाकात की, ग्रामीणों ने उनके स्वागत में लोक गीत की प्रस्तुति दी इस दौरान वे अपने चितपरचित अंदाज में नजर आए, उन्होंने मंजीरा बजाया और मंडली को 11हजार की रकम से पुरस्कृत करने की बात भी कही, इसके बाद वे बूथविस्तारकों की बैठक ली वहीं गांव के बूथ अध्यक्ष कल्याण सिंह गौड़ के घर भोजन भी किया, भोजन के बाद वे गांव का भ्रमण करते हुए, सभा स्थल पहुंचे, जहाँ हितग्राही सम्मेलन सभा को संबोधित किया, साथ ही 10 करोड़ से जादा के विकास कार्यों का शिलान्यास पूजन किया, जिसमे पानी, बिजली, सड़क और भवनों के निर्माण कार्य होने हैं, उन्होंने कहा की रैगांव चुनाव भाजपा हार गई लेकिन दुर्गापुर के आदिवासियों ने सत प्रतिसत मतदान भाजपा के पक्ष में दिया, मंच से उन्होंने आदिवासी परिवार के घर में किए गए भोजन की तारीफ भी की, भाषण के दौरान उन्होंने जनता से सीधा संवाद किया, जनता द्वारा बताई गई समस्याओं पर जल्द निराकरण करने के अधिकारियों को निर्देशित किया, खाद्यान्न वितरण में गड़बड़ी की शिकायत को लेकर मुझ से नाराजगी जताई, साथ ही 7 फरवरी को सतना में अनुभव मनाने के निर्देश भी दिए, मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा की बूथविस्तारक योजना के तहत वे आज यहां पहुंचे है, पार्टी संगठन के विस्तार के लिए हर बूथ पर विस्तारक जा रहे हैं।

Related Articles

Back to top button